ETV Bharat / state

यहां एक सेल्फी के चक्कर में जान से खेल रहे लोग...कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

बाहरी राज्यों के लोग असुरक्षित पुल पर वाहन खड़े होने से कभी भी धोखा खा सकते हैं. विभाग की इस लापरवाही से कोई हादसा भी हो सकता है अगर विभाग जल्द से जल्द नहीं जागा और इस समस्या का निपटारा नहीं किया तो आने वाले समय में बहुत खतरा बन सकता है.

author img

By

Published : Sep 29, 2019, 8:46 PM IST

सेल्फी के चक्कर में जा सकती है जान

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के सतौन के समीप गिरी नदी में पुराने असुरक्षित पुल के ऊपर लोग सेल्फी खींच रहे हैं. बता दें कि गिरी नदी पर बने इस पुराने पुल की हालत खस्ता हालत हो चुकी है. प्रशासन ने भले ही इसे असुरक्षित पुल घोषित कर दिया हो, लेकिन पुराने पुल को डिस्मेंटल ना करने के कारण इन दिनों छोटे-बड़े वाहन खड़े नजर आ रहे हैं.

Paonta Sahib, selfies on unsafe bridge, पांवटा साहिब, सतौन, गिरी नदी, शिलाई, ईटीवी भारत
सेल्फी के चक्कर में जा सकती है जान

स्थानीय और बाहरी राज्यों से आए लोग पुल के ऊपर खड़े होकर सेल्फी भी ले रहे हैं. कोई भी व्यक्ति फिसलने पर 200 फुट नीचे नदी में गिर सकता है. पुल पर लगी पाइपों में बरसात के दिनों में फिसलन ज्यादा हो जाती है. ऐसे में सेल्फी के शौकीनों पर लापरवाही भारी पड़ सकती है. पुराने पुल के जंग खाए हुए सरिए छोटे-बड़े वाहनों के वजन से कभी भी टूट सकते हैं.

Paonta Sahib, selfies on unsafe bridge, पांवटा साहिब, सतौन, गिरी नदी, शिलाई, ईटीवी भारत
सेल्फी के चक्कर में जा सकती है जान

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई लोग सेल्फी के चक्कर में अपनी जान गंवा चुके हैं. विभाग ने अभी तक इस इस मामले पर कोई संज्ञान नहीं लिया है. लोगों ने कहा कि विभाग को दोनों तरफ से पुल को बंद कर देना चाहिए ताकि बड़े वाहनों की आवाजाही ना हो सके.

वीडियो.

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: नेहरिया की दावेदारी पड़ी सब पर भारी, कहा: अबकी बार 20 हजार पार

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के सतौन के समीप गिरी नदी में पुराने असुरक्षित पुल के ऊपर लोग सेल्फी खींच रहे हैं. बता दें कि गिरी नदी पर बने इस पुराने पुल की हालत खस्ता हालत हो चुकी है. प्रशासन ने भले ही इसे असुरक्षित पुल घोषित कर दिया हो, लेकिन पुराने पुल को डिस्मेंटल ना करने के कारण इन दिनों छोटे-बड़े वाहन खड़े नजर आ रहे हैं.

Paonta Sahib, selfies on unsafe bridge, पांवटा साहिब, सतौन, गिरी नदी, शिलाई, ईटीवी भारत
सेल्फी के चक्कर में जा सकती है जान

स्थानीय और बाहरी राज्यों से आए लोग पुल के ऊपर खड़े होकर सेल्फी भी ले रहे हैं. कोई भी व्यक्ति फिसलने पर 200 फुट नीचे नदी में गिर सकता है. पुल पर लगी पाइपों में बरसात के दिनों में फिसलन ज्यादा हो जाती है. ऐसे में सेल्फी के शौकीनों पर लापरवाही भारी पड़ सकती है. पुराने पुल के जंग खाए हुए सरिए छोटे-बड़े वाहनों के वजन से कभी भी टूट सकते हैं.

Paonta Sahib, selfies on unsafe bridge, पांवटा साहिब, सतौन, गिरी नदी, शिलाई, ईटीवी भारत
सेल्फी के चक्कर में जा सकती है जान

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई लोग सेल्फी के चक्कर में अपनी जान गंवा चुके हैं. विभाग ने अभी तक इस इस मामले पर कोई संज्ञान नहीं लिया है. लोगों ने कहा कि विभाग को दोनों तरफ से पुल को बंद कर देना चाहिए ताकि बड़े वाहनों की आवाजाही ना हो सके.

वीडियो.

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: नेहरिया की दावेदारी पड़ी सब पर भारी, कहा: अबकी बार 20 हजार पार

Intro:सेल्फी पड़ सकती है महंगी
सेल्फी के चक्कर में जा सकती है जान
मौत का पुल बड़े हादसे को दे सकता है नेवता
असुरक्षित पुल इन दिनों बन रहा है पार्किंग पोल
बड़े लोडिंग वाहन व छोटे वाहन बीच पुल पर हो रहे खड़े
विभाग की लापरवाही बड़े हादसे को दे सकते हैं न्योता
Body:
सल्फी पढ़ सकती है महंगी सेल्फी के चक्कर में कई युवा अपनी जान गवा चुके हैं पर सेल्फी का क्रेज नहीं हो रहा है कम ऐसा ही इन दिनों जिला सिरमौर के सतौन के समीप गिरी नदी में पुराने असुरक्षित पुल के उपाय लोग सेल्फी खेच रहे हैं बता दें कि नेशनल हाईवे 707 के गिरी नदी में पुराने पुल की खस्ता हालत को देखकर प्रशासन ने भले ही असुरक्षित पुल घोषित कर दिया गया हो लेकिन पुराने पुल को डिस्मेंटल ना करने के कारण इन दिनों छोटे-बड़े वाहन खड़े नजर आ रहे हैं यही नहीं पंजाब हरियाणा उत्तराखंड पांवटा शिलाई आदि क्षेत्रों के लोग पुल के ऊपर खड़े होकर सेल्फी भी ले रहे हैं फिसलने पर 200 फुट नीचे नदी में गिर सकता है पुराने पुल के पाइपों में बरसात के दिनों में बारिश के पानी से ज्यादा फिसलन सेल्फी वालों के लिए भारी पड़ सकता है यही नहीं पुराने पुल के जंग खाए हु शरिये छोटे-बड़े वाहनों के बजन से कभी भी टूट सकते हैं


स्थानीय लोगों ने बताया कि कई लोग सेल्फी ओं के चक्कर में अपनी जान गवा चुके है इस पुल पर भी सेल्फी के चक्कर में बड़े हादसे को न्योता दे सकते हैं बाहरी राज्यों के लोग असुरक्षित पुल पर वाहन खड़े होने से कभी भी धोखा खा सकते हैं विभाग की इस लापरवाही से कोई हादसा भी हो सकता है अगर विभाग जल्द से जल्द नहीं जागा और इस समस्या का जीर्णोद्धार नहीं किया तो आने वाले समय में बहुत खतरा बन सकता है नेशनल विभाग के अधिकारियों को दोनों साइटों से पुल को बंद कर देना चाहिए ताकि बड़े वाहनों की आवाजाही ना हो सके ।

बाइट क्षत्रिय ग्रामीण इंदर सिंह
रामेश्वरम गुप्ताConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.