ETV Bharat / state

पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न, विजय भारद्वाज बने प्रधान - Sirmour latest news

पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन राजगढ़ इकाई की बैठक संपन हुई. इस बैठक में राजगढ़ इकाई के त्रिवार्षिक चुनाव में संपन हुए, जिसमें अध्यक्ष पद की कमान लगातार तीसरी बार विजय भारद्वाज को सौंपी गई. इस बैठक में राजगढ़ खंड को 5 जोन राजगढ़, हाब्बन, शरगांव, धामला और नेरीपुल मे बांटने का निर्णय लिया गया.

pensioners-welfare-association-meeting-held-in-rajgarh
फोटो
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 6:21 PM IST

राजगढ़ः पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन राजगढ़ इकाई की बैठक संपन हुई. इस बैठक में राजगढ़ इकाई के त्रिवार्षिक चुनाव संपन हुए. चुनाव में सर्वसम्मती से पिछली 3 बार की कार्यकारणी को ही मामूली फेरबदल के बाद यथावत जारी रखने का निर्णय लिया गया और अध्यक्ष पद की कमान लगातार तीसरी बार विजय भारद्वाज को सौंपी गई.

ये बने कार्यकारी के सदस्य

विजय भारद्वाज ने बताया कि पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन राजगढ़ के महासचिव कृष्ण दत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष परसराम चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अयोध्या अरोड़ा, उपाध्यक्ष गरजाराम रावत, सलाहकार नरेंद्र शर्मा और परामर्शदाता ऋषिराम होंगे. इनके अतिरिक्त संगठन मंत्री गीताराम एवं गोपाल शर्मा, हरिदत्त शर्मा, रोशनलाल गुप्ता जिला सदस्य और दुर्गासिंह आर्य, श्यामा ठाकुर, इंद्रा देवी, गलूताराम, वीर बहादुर, ख्याली राम, प्रेम सिंह और निर्मलादेवी कार्यकारी सदस्य होंगे.

वीडियो

राजगढ़ खंड को 5 जोन में बांटने का लिया निर्णय

इस बैठक में राजगढ़ खंड को 5 जोन राजगढ़, हाब्बन, शरगांव, धामला और नेरीपुल मे बांटने का निर्णय लिया गया. विजय भारद्वाज ने कहा कि शीघ्र ही इन जोन में जाकर जोन वाइज समितियां बनाई जाएंगी ताकि सभी से संपर्क बनाया जा सके और एसोसिएशन को अधिक मजबूत किया जा सके. साथ ही प्रस्ताव पारित किया गया कि एक देश एक संविधान कानून को मद्देनजर रखते हुए 2003 के बाद के कर्मचारियों को भी पेंशन का लाभ दिया जाए.

ये भी पढ़ें: चंबा में दर्दनाक हादसा: घर में आग लगने से 4 लोग जिंदा जले

राजगढ़ः पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन राजगढ़ इकाई की बैठक संपन हुई. इस बैठक में राजगढ़ इकाई के त्रिवार्षिक चुनाव संपन हुए. चुनाव में सर्वसम्मती से पिछली 3 बार की कार्यकारणी को ही मामूली फेरबदल के बाद यथावत जारी रखने का निर्णय लिया गया और अध्यक्ष पद की कमान लगातार तीसरी बार विजय भारद्वाज को सौंपी गई.

ये बने कार्यकारी के सदस्य

विजय भारद्वाज ने बताया कि पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन राजगढ़ के महासचिव कृष्ण दत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष परसराम चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अयोध्या अरोड़ा, उपाध्यक्ष गरजाराम रावत, सलाहकार नरेंद्र शर्मा और परामर्शदाता ऋषिराम होंगे. इनके अतिरिक्त संगठन मंत्री गीताराम एवं गोपाल शर्मा, हरिदत्त शर्मा, रोशनलाल गुप्ता जिला सदस्य और दुर्गासिंह आर्य, श्यामा ठाकुर, इंद्रा देवी, गलूताराम, वीर बहादुर, ख्याली राम, प्रेम सिंह और निर्मलादेवी कार्यकारी सदस्य होंगे.

वीडियो

राजगढ़ खंड को 5 जोन में बांटने का लिया निर्णय

इस बैठक में राजगढ़ खंड को 5 जोन राजगढ़, हाब्बन, शरगांव, धामला और नेरीपुल मे बांटने का निर्णय लिया गया. विजय भारद्वाज ने कहा कि शीघ्र ही इन जोन में जाकर जोन वाइज समितियां बनाई जाएंगी ताकि सभी से संपर्क बनाया जा सके और एसोसिएशन को अधिक मजबूत किया जा सके. साथ ही प्रस्ताव पारित किया गया कि एक देश एक संविधान कानून को मद्देनजर रखते हुए 2003 के बाद के कर्मचारियों को भी पेंशन का लाभ दिया जाए.

ये भी पढ़ें: चंबा में दर्दनाक हादसा: घर में आग लगने से 4 लोग जिंदा जले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.