पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब थाने की बिल्डिंग का कार्य अधर में लटका हुआ है. मार्च महीने में पूरा होने वाला काम अभी तक भी पूरा नहीं हुआ है, जिसके चलते पुलिस जवानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फ्रंट लाइन पर काम कर रहे पुलिसकर्मी दो कमरों के सहारे अपना सारा काम करने को मजबूर हैं.
वहीं, लोक निर्माण विभाग द्वारा नई बिल्डिंग का कार्य अभी तक पूरा नहीं किया गया है जबकि यहां पर एक्सीडेंट, चोरी, मर्डर घरेलू विवाद, मारपीट जैसे मामले रोजाना आते हैं, ऐसे में पुलिसकर्मियों को भी कार्य करने में परेशानी हो रही है. दरअसल ये काम मार्च महीने तक पूरा हो जाना था लेकिन, कोरोना संक्रमण के चलते काम अधर में ही लटका हुआ है.
वहीं, पांवटा साहिब लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एके चौधरी ने बताया कि पांवटा थाना की बिल्डिंग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है सिर्फ उद्घाटन की तारिख तय होनी बाकि है. उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी फर्निशिंग का कार्य बाकी है.
ये भी पढे़ं: अटल टनल की सुरक्षा अब हिमाचल पुलिस के हवाले, निगरानी तंत्र से मैनेज होगी ट्रैफिक