पांवटा साहिब: भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की ओर से की गई हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया है. यह प्रदर्शन कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया गया.
तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन
पांवटा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट की घड़ी में जहां मानव समाज एक-दूसरे की जान बचाने के लिए कार्यरत हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के उपद्रवी तत्व लगातार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर आक्रमण कर रहे हैं. कई कार्यकर्ताओं की चुनाव के उपरान्त हत्या कर दी गई. हजारों की संख्या में कार्यकर्ता घायल हैं. पार्टी के कई कार्यालयों में तोड़-फोड़ तथा आगजनी की घटना हो रही है. यह लोकतंत्र का काला अध्याय तृणमूल कांग्रेस के द्वारा लिखा जा रहा है.
अत्याचार के विरुद्ध कार्यकर्ताओं के साथ खड़े
पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आह्वान पर प्रत्येक मंडल पर धरने का कार्यक्रम अगले 2 दिन तक चलेगा. देशभर के कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल के कार्यकर्ताओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरूद्ध उनके साथ खड़े हैं. तृणमूल कांग्रेस द्वारा लोकतंत्र पर हमला, पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला, विपक्ष की पार्टियों का मौन इत्यादि जैसे स्लोगन, प्लेकार्ड पर लिखकर पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह से लेकर एसडीएम कार्यालय तक शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया.
ये भी पढ़ें: लापता शिक्षक का नहीं लगा कोई सुराग, डीजीपी संजय कुंडू के हाथ में दी गई 'कमान'