पांवटा साहिब: एसपी सिरमौर के आदेश पर इन दिनों पांवटा साहिब की सड़कों पर पुलिस जागरुकता अभियान चला रही है. सोमवार से शुरू हुए इस 7 दिनों के जागरुकता अभियान के तहत पुलिस लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जगरुक कर रही है. डीएसपी वीर बहादुर खुद दल बल के साथ सड़क पर उतरकर लोगों को सड़क पर चलने और ट्रैफिक नियमों के बारे में बता रहे हैं.
डीएसपी वीर बहादुर के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान प्रदेशभर में कर्फ्यू लगा रहा लेकिन अनलॉक के साथ ही बाजारों में चहल-पहल और सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ने लगा है. 1 सितंबर से शुरू हुए अनलॉक-4 के बाद सड़कों पर बीते 6 महीनों में सबसे ज्यादा भीड़ और ट्रैफिक के आसार हैं. ऐसे में पुलिस ने एक हफ्ते का जागरुकता अभियान चलाया है.
पुलिस के मुताबिक अनलॉक के साथ बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए पहले सप्ताह लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करवाया जाएगा. इस दौरान पुलिसकर्मी शहर के मुख्य चौक चौराहों पर लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देंगे और नियमों का पालन करने के लिए जागरुक करेंगे. अभियान के दूसरे हफ्ते में लोगों को पुलिस द्वारा सख्त चेतावनी दी जाएगी और तीसरे हफ्ते में पुलिस एक्शन मोड में आएगी और फिर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
डीएसपी वीर बहादुर के मुताबिक पहले हफ्ते में जागरुकता और दूसरे हफ्ते में लोगों को चेतावनी देने के बाद तीसरे हफ्ते में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. जिसके तहत वाहन जब्त करने से लेकर चालान तक काटा जाएगा.
दरअसल, 25 मार्च से देशभर में लॉकडाउन रहा और इस दौरान करीब दो महीने से ज्यादा हिमाचल में कर्फ्यू लगा रहा. लेकिन अनलॉक के साथ हालात सामान्य हो रहे हैं और सड़क पर लोगों और वाहनों की भीड़ बढ़ने लगी है. ऐसे में सड़क हादसों का खतरा बढ़ने के पूरे आसार हैं, जो कि लॉकडाउन के दौरान ना के बराबर थे. ऐसे में पुलिस ने आने वाले दिनों में बढ़ने वाले ट्रैफिक को देखते हुए कमर कस ली है.