ETV Bharat / state

पांवटा में नशा बरामद : हरियाणा के तीन युवकों के पास मिला चिट्टा और अफीम

पांवटा की राजबन पुलिस चौकी टीम ने हरियाणा के तीन युवकों से 360 ग्राम अफीम (Opium recovered in Paonta)व 22 ग्राम स्मैक/(Chitta recovered in Paonta)चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.तीनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले है.

Paonta police arrested three including opium and chitta
पांवटा में नशा बरामद
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 3:03 PM IST

पांवटा साहिब: राजबन पुलिस चौकी टीम ने हरियाणा के तीन युवकों से 360 ग्राम अफीम (Opium recovered in Paonta)व 22 ग्राम स्मैक/(Chitta recovered in Paonta)चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.जानकारी के अनुसार राजबन पुलिस चौकी टीम को सूचना मिली की कार नंबर एचआर 26सीबी-9326 में तीन लोग सवार होकर जम्बुखाला लिंक रोड से किशनकोट मेन रोड की तरफ आ रही है. उक्त कार की तलाश ली जाए तो काफी मात्रा में अफीम व समैक/ चिट्टा बरामद हो सकता है.



सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी की और जम्बुखाला लिंक रोड से किशनकोट मेन रोड की तरफ आ रही कार नंबर एचआर 26सीबी-9326 को जांच के लिए रोका. पूछने पर कार के चालक ने अपना नाम विरेन्द्र पुत्र सत्यानारायण, दूसरे ने पवन कुमार पुत्र गोरा सिंह, पिछली सीठ पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सतीश कुमार पुत्र राजपाल निवासीगण मिथातल व जिला भिवानी हरियाणा बताया है. तलाशी के दौरान पुलिस को कार के डेश बोर्ड से पारदर्शी लिफाफा खोलकर देखा तो उसके अंदर से 360 ग्राम अफीम व 22 ग्राम स्मैक/चिट्टा पाया गया. पुलिस टीम ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है.

पांवटा साहिब: राजबन पुलिस चौकी टीम ने हरियाणा के तीन युवकों से 360 ग्राम अफीम (Opium recovered in Paonta)व 22 ग्राम स्मैक/(Chitta recovered in Paonta)चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.जानकारी के अनुसार राजबन पुलिस चौकी टीम को सूचना मिली की कार नंबर एचआर 26सीबी-9326 में तीन लोग सवार होकर जम्बुखाला लिंक रोड से किशनकोट मेन रोड की तरफ आ रही है. उक्त कार की तलाश ली जाए तो काफी मात्रा में अफीम व समैक/ चिट्टा बरामद हो सकता है.



सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी की और जम्बुखाला लिंक रोड से किशनकोट मेन रोड की तरफ आ रही कार नंबर एचआर 26सीबी-9326 को जांच के लिए रोका. पूछने पर कार के चालक ने अपना नाम विरेन्द्र पुत्र सत्यानारायण, दूसरे ने पवन कुमार पुत्र गोरा सिंह, पिछली सीठ पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सतीश कुमार पुत्र राजपाल निवासीगण मिथातल व जिला भिवानी हरियाणा बताया है. तलाशी के दौरान पुलिस को कार के डेश बोर्ड से पारदर्शी लिफाफा खोलकर देखा तो उसके अंदर से 360 ग्राम अफीम व 22 ग्राम स्मैक/चिट्टा पाया गया. पुलिस टीम ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें :शिमला में मासूम को मौत के घाट उतारने वाली खूंखार मादा तेंदुए का शावक पिंजरे में कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.