राजगढ़ः एसडीएम कार्यालय में कोरोना महामारी की समीक्षा को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा ने की. इस बैठक में पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थय विभाग, नगर पंचायत राजगढ़ व ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया.
कोरोना पाॅजिटिव को स्वास्थ्य मानकों के अनुसार किया होम आइसोलेट
एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है और इसके दृष्टिगत यह आवश्यक है कि सभी सतर्क रहें और प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि उपमण्डल में यदि कोई व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव आता है तो उसे स्वास्थ्य मानकों के अनुसार शीघ्र अति शीघ्र होम आइसोलेट अथवा अस्पताल में रखा जाए और उसका तुंरत उपचार शुरू कर दिया जाए.
उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो ग्राम पंचायतों के प्रधानों, उप प्रधानों, आशा वर्कर या फिर स्वास्थय विभाग व स्थानीय प्रशासन से फोन पर संपर्क कर सकता है ताकि उसकी समस्या को हल का जल्द हल किया जा सके. उन्होंने कहा कि कोरोना पाॅजिटिव रोगी के प्राथमिक सम्पर्क में आए व्यक्तियों को भी आइसोलेशन के लिए प्रेरित करें और उनका आरटीपीसीआर परीक्षण करवाया जाना चाहिए.
कोरोना प्रोटोकॉल के बारे मे लोगों को करें जागरूक
उपमण्डलाधिकारी ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल के बारे में पूर्ण रूप से जागरूक करें और बाहर से आने वाले व्यक्ति की सूचना प्रशासन को दें. वहीं, अगर कोरोना से उनके क्षेत्र में किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसका अंतिम संस्कार पूरे कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाए जिसमें स्थानीय प्रशासन उनकी पूरी सहायता करेगा
कोरोना नियमों का उल्लघंन करने वाले पर होगी कड़ी कार्रवाई
उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे संकट के इस समय मे प्रशासन का सहयोग करे कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन करें और बिना मास्क के घरों से ना निकलें. उन्होंने पुलिस विभाग को भी निर्देश दिए कि अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए.
ये भी पढ़ेंः- बड़ी खबर: कोरोना संक्रमित युवक ने फांसी लगाकर दी जान