नाहनः सिरमौर जिला को स्वच्छ बनाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. जिला भर में विशेष तौर से ठोस कचरे के निष्पादन को लेकर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के अनुसार हर जिला के लिए एक वार्षिक पर्यावरण प्लान बनाया जायागा. वार्षिक पर्यावरण प्लान में कचरे के निष्पादन के प्रारूप को प्रथामिकता दी जाएगी.
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के जारी किए गए निर्देशों के चलते सिरमौर जिला प्रशासन ने भी वार्षिक पर्यावरण प्लान का प्रारूप तैयार किया है. वार्षिक पर्यावरण प्लान में आमजन की भागीदारी बढ़ाने के लिए 23 नवंबर तक लोगों से सुझाव मांगे गए हैं. लोग अपने सुझाव जिला प्रशासन की वेबसाइट पर भी दे सकते हैं. जिला प्रशासन के अनुसार इस प्लान में विशेष जोर ठोस कचरे के निष्पादन के साथ- साथ जिला को सुंदर बनाने का प्रयास किया जाएगा.
डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है और पर्यावरण में वायु, जल, ध्वनि और मिट्टी का प्रदूषण होता है. इन सभी को ध्यान में रखते हुए हर जिला में जिला पर्यावरण योजना तैयार की गई है.
डीसी सिरमौर ने लोगों से अपील की है कि इस योजना के प्रारूप को पढ़ने के बाद लोग अपनी टिप्पणी एवं सुझाव 23 नवंबर तक जिला प्रशासन की वेबसाइट पर भेजें और जिला में पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.