ETV Bharat / state

Pickup Accident in Sirmaur: 300 फीट गहरी खाई में गिरी पिकअप, 1 व्यक्ति की मौत, 3 घायल - सिरमौर के पच्छाद में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त

सिरमौर जिले में एक पिकअप हादसे (Pickup Accident in Sirmaur) में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि घटना में 3 अन्य लोग घायल हैं. हादसा पच्छाद क्षेत्र के डूगाघाट से बागथन सड़क पर कनूथ गांव के समीप पेश आया है. फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. पच्छाद (Pickup Accident near Kanooth Village sirmaur) थाना के एसएचओ सुभाष कुमार ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिली है. घटना को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है.

Pickup Accident in Sirmaur
सिरमौरी में पिकअप दुर्घटना.
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 9:29 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले में एक पिकअप हादसे (Pickup Accident in Sirmaur) में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि घटना में 3 अन्य लोग घायल हैं. हादसा पच्छाद क्षेत्र के डूगाघाट से बागथन सड़क पर कनूथ गांव के समीप पेश आया है. फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार कनूथ गांव के समीप पिकअप नंबर एचपी71-3537 एक तीखे मोड़ पर करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 3 अन्य घायल हैं.

घायलों को 108 के माध्यम से सराहां सिविल अस्पताल में (Sarahan Civil Hospital Sirmaur) उपचार के लिए ले जाया गया है. घटना रविवार शाम करीब 5:30 बजे की है. सराहां से सामान लेकर एक पिकअप बागथन रोड पर जा रही थी. इसी बीच सामान गाड़ी से खाली करने के बाद जब पिकअप वापस आ रही थी, तो कनूथ गांव के पास एक तीखे मोड़ पर यह पिकअप अनियंत्रित होकर 300 फीट खाई में जा गिरी.

ग्रामीणों ने जैसे ही पिकअप (Pickup Accident near Kanooth Village sirmaur) गिरने की आवाज सुनी, वैसे ही बागथन पंचायत के उपप्रधान अनूप ठाकुर समेत अन्य लोग घटना स्थल पर पहुंचे. यहां से मृतक व घायलों को सड़क तक पहुंचाया गया. बागथन पंचायत के उपप्रधान अनूप ठाकुर ने बताया कि एक नेपाली मूल के व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. जबकि बाकी तीन घायलों को 108 के माध्यम से सराहां ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

फिलहाल हादसा कैसा हुआ, इसको लेकर जांच चल रही है. उधर पूछे जाने पर पच्छाद थाना (Road accident in Pachhad sirmaur) के एसएचओ सुभाष कुमार ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिली है. घटना को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है और 3 घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ मंडी पुलिस: करसोग में गश्त के दौरान चिट्टा और चरस के साथ तीन गिरफ्तार

नाहन: सिरमौर जिले में एक पिकअप हादसे (Pickup Accident in Sirmaur) में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि घटना में 3 अन्य लोग घायल हैं. हादसा पच्छाद क्षेत्र के डूगाघाट से बागथन सड़क पर कनूथ गांव के समीप पेश आया है. फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार कनूथ गांव के समीप पिकअप नंबर एचपी71-3537 एक तीखे मोड़ पर करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 3 अन्य घायल हैं.

घायलों को 108 के माध्यम से सराहां सिविल अस्पताल में (Sarahan Civil Hospital Sirmaur) उपचार के लिए ले जाया गया है. घटना रविवार शाम करीब 5:30 बजे की है. सराहां से सामान लेकर एक पिकअप बागथन रोड पर जा रही थी. इसी बीच सामान गाड़ी से खाली करने के बाद जब पिकअप वापस आ रही थी, तो कनूथ गांव के पास एक तीखे मोड़ पर यह पिकअप अनियंत्रित होकर 300 फीट खाई में जा गिरी.

ग्रामीणों ने जैसे ही पिकअप (Pickup Accident near Kanooth Village sirmaur) गिरने की आवाज सुनी, वैसे ही बागथन पंचायत के उपप्रधान अनूप ठाकुर समेत अन्य लोग घटना स्थल पर पहुंचे. यहां से मृतक व घायलों को सड़क तक पहुंचाया गया. बागथन पंचायत के उपप्रधान अनूप ठाकुर ने बताया कि एक नेपाली मूल के व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. जबकि बाकी तीन घायलों को 108 के माध्यम से सराहां ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

फिलहाल हादसा कैसा हुआ, इसको लेकर जांच चल रही है. उधर पूछे जाने पर पच्छाद थाना (Road accident in Pachhad sirmaur) के एसएचओ सुभाष कुमार ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिली है. घटना को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है और 3 घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ मंडी पुलिस: करसोग में गश्त के दौरान चिट्टा और चरस के साथ तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.