पांवटा साहिब: देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं, हिमाचल में भी कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 28 पहुंच गई है. जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
तबलीगी मरकज से पांवटा साहिब आए 35 जमातियों को तरूवाला सरकारी स्कूल में क्वारंटाइन किया गया था. सोमवार को नाहन से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के लिए सभी के सैंपल लिए थे. रिपोर्ट में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.
जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाया गया जमाती नालागढ़ का रहने वाला है. उसे नालागढ़ शिफ्ट कर दिया गया है. एक जमाती को नाहन रेफर किया गया. पांवटा साहिब में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद लोग भी सतर्क हो गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जा रहा है. वहीं, प्रशासन ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.