पांवटा साहिब: जिला सिरौमर के पांवटा साहिब उपमंडल में दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार मानपुर देवड़ा के पास मंगलवार शाम को नदी से गटका भरने के दौरान ट्रैक्टर पलट गई. इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
अस्पताल ले जाने से पहले की युवक की रास्ते में ही मौत हो गई. डीएसपी सोमदत्त ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. केस दर्जकर पुलिस छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में वृद्ध आश्रम को लेकर HC सख्त, राज्य सरकार को दिए ये आदेश