ETV Bharat / state

सड़क की मरम्मत के कार्य में ठेकेदार पर भ्रष्टाचार के आरोप, 2 महीने में टूट गई नालियां

author img

By

Published : Oct 3, 2019, 8:29 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 10:36 PM IST

छह करोड़ की लागत से कांडो-पोका सड़क की मरम्मत और पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण किया गया था. लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल होने से सड़क के किनारे बनाई गई नालियां 2 महीने में ही टूट गईं.

2 महीने में टूट गई नव-निर्माणीत नालियां

नाहन: पोका पंचायत में ग्रामीणों ने ठेकेदार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. लोगों ने कहा कि छह करोड़ की लागत से कांडो-पोका सड़क की मरम्मत और पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण किया गया था. निर्माण कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल होने से सड़क के किनारे बनाई गई नालियां 2 महीने में ही टूट गईं.

स्थानीय लोंगो का कहना है कि मरम्मत होने के 2 महीने बाद ही सड़क पर बरसात का पानी व बड़े-बड़े पत्थर नजर आ रहे हैं. सड़क की हालत खराब होने से दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई बार दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं.

वीडियो

ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में पहले ही सड़कें और पैदल रास्ते अच्छी हालत में नहीं है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें और अन्य सुविधाएं बहुत कम लोगों तक पहुंच पाती है. ऐसे में विभाग और ठेकेदार सड़क के निर्माण में भी घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर ग्रामीणों की मुसीबतें ओर बढ़ा रहे हैं.

लोंगो का कहना है कि विभाग के अधिकारियों के साथ साथ ठेकेदार भी मिलीभगत कर भ्रष्टाचार से अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं. सड़क की खस्ता हालत को देखकर ग्रामीणों ने प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर से गुहार लगाई है कि सड़क की मरम्मत का कार्य सही ढंग से करवाया जाए.

ये भी पढ़ें : हमीरपुर कॉलेज में ग्रुप-3 यूथ फेस्टिवल का आगाज, मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया कार्यक्रम का शुभांरभ

नाहन: पोका पंचायत में ग्रामीणों ने ठेकेदार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. लोगों ने कहा कि छह करोड़ की लागत से कांडो-पोका सड़क की मरम्मत और पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण किया गया था. निर्माण कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल होने से सड़क के किनारे बनाई गई नालियां 2 महीने में ही टूट गईं.

स्थानीय लोंगो का कहना है कि मरम्मत होने के 2 महीने बाद ही सड़क पर बरसात का पानी व बड़े-बड़े पत्थर नजर आ रहे हैं. सड़क की हालत खराब होने से दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई बार दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं.

वीडियो

ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में पहले ही सड़कें और पैदल रास्ते अच्छी हालत में नहीं है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें और अन्य सुविधाएं बहुत कम लोगों तक पहुंच पाती है. ऐसे में विभाग और ठेकेदार सड़क के निर्माण में भी घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर ग्रामीणों की मुसीबतें ओर बढ़ा रहे हैं.

लोंगो का कहना है कि विभाग के अधिकारियों के साथ साथ ठेकेदार भी मिलीभगत कर भ्रष्टाचार से अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं. सड़क की खस्ता हालत को देखकर ग्रामीणों ने प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर से गुहार लगाई है कि सड़क की मरम्मत का कार्य सही ढंग से करवाया जाए.

ये भी पढ़ें : हमीरपुर कॉलेज में ग्रुप-3 यूथ फेस्टिवल का आगाज, मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया कार्यक्रम का शुभांरभ

Intro:सड़क की मरम्मत का कार्य सही ना होने पर ग्रामीण नाखुश
3 महीने में उखड़ गई सड़कों के किनारे नालिया ग्रामीणों को आवाजाही में हो रही है समस्या
कई बाइक सवार गिरकर चोटिलाBody:

पांवटा साहिब की पोका पंचायत में बनाई गई 6 करोड़ से बनने वाली सड़क व पानी निकासी के लिए नाली में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने पर ग्रामीण नाखुश

ग्रामीण क्षेत्रों में पहले ही सड़कें और अन्य सुविधाएं काफी कम लोगों तक पहुंच पाती है ऐसे में उनके लिए बनने वाली सड़क जैसी महत्वपूर्ण जिंदगी से जुड़ी चीज में अगर घटिया सामग्री मिलाई जाए तो सीधा-सीधा ग्रामीण विकास को धक्का पहुंचता है

पंचायत में बमुश्किल सड़क और उसके किनारे बनने वाली पानी निकासी नाली बनाई जा रही है लेकिन ग्रामीणों ने ठेकेदार पर घटिया सामग्री इस्तेमाल कर रहा है 2 महीने के अंदर ही नई नालिया टूट चुकी है जिससे सड़कों पर बरसाती पानी और बड़े-बड़े पत्थरों नजर आ रहे हैं दोपहिया वाहनों की आवाजाही में बड़ी कठिनाइयां हो रही है कई बाइक सवार तो गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं

इस बारे में लोगों ने बताया कि सड़क व नाली के लिए 6 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं लेकिन उससे पहले ही सड़क किनारे बन रही पानी निकासी के लिए नाली पूरी तरह से 2 महीने में ही उखड़ गई है वहीं सड़क भी घटिया सामग्री से बनाई जा रही है।

स्थानीय विभाग के अधिकारियों के साथ साथ ठेकेदार पर भी मिलीभगत कर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं ।

ग्रामीणों का कहना है कि पहले ही पहाड़ी क्षेत्र में सड़कें और पैदल के लिए रास्ते अच्छी हालत में नहीं है उस पर विभाग और ठेकेदार घटिया सामग्री इस्तेमाल कर ग्रामीणों के लिए और मुसीबतें बढ़ा रहे हैं।
सड़क की खस्ता हालत को देखकर ग्रामीणों ने प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर से लगाई गुहार सड़क की मरम्मत का कार्य हो सहितConclusion:
Last Updated : Oct 3, 2019, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.