पांवटा: जिला सिरमौर की सबसे बड़ी तहसील पांवटा साहिब को आखिरकार एक महीने के बाद नया तहसीलदार मिल गया है. वेद प्रकाश अग्निहोत्री को पांवटा में तहसीलदार का पदभार संभाल लिया है. पदभार संभालते ही तहसीलदार ने लोगों से अपील करत हुए कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का सही से पालन करें.
लम्बे समय से रिक्त पड़ा था पद
उपमंडल पांवटा साहिब तहसील में पिछले लंबे समय से तहसीलदार का पद खाली पड़ा था. तहसीलदार का पद खाली होने के चलते लोगों को बहुत सी परेशानियां झेलनी पड़ रही थीं. हालांकि प्रशासन ने कमरऊ तहसीलदार को पांवटा साहिब का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था, लेकिन फिर भी लोगों को अपने काम करवाने में मुश्किले आ रही थीं.
ईटीवी ने उठाया था ये मामला
पांवटा साहिब में खाली चल रहे तहसीलदार के पद का मामला ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने इसके बाद जल्द पांवटा साहिब तहसीलदार के पद को भरने का आश्वासन दिया था. बता दें कि इससे पहले पांवटा साहिब से तहसीलदार कपिल तोमर का तबादला राजगढ़ के लिए हुआ था, जिसके बाद से पांवटा साहिब में तहसीलदार का पद खाली चला हुआ था. जिससे से लोगों को अपने कार्य करवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.