नाहन: सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के चलते सिरमौर जिला वन विभाग वनों के संरक्षण कार्य में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में नाहन के साथ लगते झमिरिया वन क्षेत्र में 62.4 हेक्टेयर वन भूमि की फेंसिंग की गई है.
यहां पर वन विभाग नेचर पार्क बनाने जा रहा है. इससे वनों का संरक्षण भी होगा और पर्यटक भी घूमने का आनंद ले सकेंगे. यह वन विहार 4 हेक्टेयर क्षेत्र में बनेगा. इसके साथ ही इस क्षेत्र को सिटी फॉरेस्ट भी बनाया जाएगा. सिटी फॉरेस्ट का निर्माण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. वन विभाग का कहना है कि इससे स्वच्छता बढ़ेगी, वहीं शरारती तत्व भी निगरानी में रहेंगे.
वन विभाग नाहन वृत्त के मुख्य अरण्यपाल बीएस राणा ने बताया कि शहर के साथ लगते तालो वन क्षेत्र को वन विहार व सिटी फॉरेस्ट के रूप में विकसित किया जाएगा. इससे वन संरक्षण के साथ-साथ स्वच्छता भी बढ़ेगी.