ETV Bharat / state

NH-707 पिछले 4 दिनों से बंद, पीठ पर सामान ढोने को मजबूर ग्रामीण - National Highway 707

नेशनल हाईवे 707 की पांवटा से गुमा को जोड़ती सड़क पर पिछले 4 दिनों से वाहनों की आवाजाही ठप है. सेब के व्यापारियों व नगदी फसल के किसानों को भारी नुकसान का सामना कतरना पड़ रहा है.

पांवटा से गुमा को जोड़ती सड़क पर पिछले 4 दिनों से वाहनों की आवाजाही ठप
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 9:07 PM IST

नाहन: पिछले चार दिनों से शीली क्यारी खड्ड के पास एनएच 707 बंद पड़ा है. ये एनएच पांवटा, शिलाई, गुमा, रोहड़ू और शिमला को जोड़ता है. सड़क बंद होने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. सड़क बंद होने का सबसे ज्यादा असर सेब और नगदी फसल के व्यापारियों पर पड़ रहा है.

बता दें कि शिलाई के अंतर्गत शीली क्यारी खड़ के पास बारिश के चलते एक महीने पहले सड़क पर बना पुल टूट गया था. प्रशासन ने पुल की मरम्मत कर सड़क मार्ग को बहाल कर दिया था, लेकिन भूस्खलन होने से पुल फिर टूट गया. पुल के टूटने से छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो गई.जिससे लोगों को पांवटा से नाहन आना मुश्किल हो गया है.

सड़क के बंद होने से ग्रामीण अपना सामान पीठ पर उठाकर ढोने को मजबूर हैं, लेकिन प्रशासन की कुंभकर्ण नींद अभी तक नहीं टूट पाई है. पुल की मरम्मत का काम धीमी गति से चल रहा है. क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से इस समास्या का जल्द समाधान करने की मांग की है.

नाहन: पिछले चार दिनों से शीली क्यारी खड्ड के पास एनएच 707 बंद पड़ा है. ये एनएच पांवटा, शिलाई, गुमा, रोहड़ू और शिमला को जोड़ता है. सड़क बंद होने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. सड़क बंद होने का सबसे ज्यादा असर सेब और नगदी फसल के व्यापारियों पर पड़ रहा है.

बता दें कि शिलाई के अंतर्गत शीली क्यारी खड़ के पास बारिश के चलते एक महीने पहले सड़क पर बना पुल टूट गया था. प्रशासन ने पुल की मरम्मत कर सड़क मार्ग को बहाल कर दिया था, लेकिन भूस्खलन होने से पुल फिर टूट गया. पुल के टूटने से छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो गई.जिससे लोगों को पांवटा से नाहन आना मुश्किल हो गया है.

सड़क के बंद होने से ग्रामीण अपना सामान पीठ पर उठाकर ढोने को मजबूर हैं, लेकिन प्रशासन की कुंभकर्ण नींद अभी तक नहीं टूट पाई है. पुल की मरम्मत का काम धीमी गति से चल रहा है. क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से इस समास्या का जल्द समाधान करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव: 5 उम्मीदवारों में होगी जंग-ए-पच्छाद, दयाल प्यारी ने नहीं डाले हथियार

Intro:नेशनल हाईवे 707 पिछले 4 दिनों से बंद
बड़े वाहनों की आवाजाही बंद होने से लोग परेशान
बसों की सुविधाएं ठप पीठ में उठाकर सामान ले जाने को मजबूर ग्रामीणBody:
नेशनल हाईवे 707 सड़क पांवटा शिलाई गुमा रोहड़ू शिमला को जोड़ती सड़क 4 दिनों से बंद हो चुकी है लगभग सैकड़ों की तादाद में वाहन की आवाजाही बंद होने से लोग परेशान किसानों का नगदी फसल व सेब सीजन चल रहे वाहनों को बड़ी मुसीबत में हो रही है बता दें कि शिलाई के अंतर्गत शीली क्यारी खड़ के पास पिछले 1 महीने पहले बारिश के दौरान पुल टूट गया था प्रशासन ने हालांकि पुल लगाने का पूरा प्रयत्न किया लेकिन 1 महीने के बाद फिर भूस्खलन होने से पुल पर छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो चुकी है जिससे लोगों को पांवटा नाहन आना दुश्वार हो गया है 4 दिनों से बस की सुविधाएं बिल्कुल बंद हो चुकी है ग्रामीण अपना समान पीठ में उठाकर धोने को मजबूर है लेकिन प्रशासन का अभी तक पुख्ता इंतजाम नजर नहीं आ रहा है और पुल की मरम्मत का कार्य धीमी गति से चलने से क्षेत्र के लोग काफी नाराज हो रहे हैं


क्षेत्र के लोगों ने इस समस्या का समाधान के लिए प्रशासन से जोरदार आग्रह किया है कि इस विकट समस्या का जल्द ही जीर्णोद्धार किया जाए किसानों को जो फसलें मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं उसका समाधान जल्द से जल्द हो सकेConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.