नाहन: पिछले चार दिनों से शीली क्यारी खड्ड के पास एनएच 707 बंद पड़ा है. ये एनएच पांवटा, शिलाई, गुमा, रोहड़ू और शिमला को जोड़ता है. सड़क बंद होने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. सड़क बंद होने का सबसे ज्यादा असर सेब और नगदी फसल के व्यापारियों पर पड़ रहा है.
बता दें कि शिलाई के अंतर्गत शीली क्यारी खड़ के पास बारिश के चलते एक महीने पहले सड़क पर बना पुल टूट गया था. प्रशासन ने पुल की मरम्मत कर सड़क मार्ग को बहाल कर दिया था, लेकिन भूस्खलन होने से पुल फिर टूट गया. पुल के टूटने से छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो गई.जिससे लोगों को पांवटा से नाहन आना मुश्किल हो गया है.
सड़क के बंद होने से ग्रामीण अपना सामान पीठ पर उठाकर ढोने को मजबूर हैं, लेकिन प्रशासन की कुंभकर्ण नींद अभी तक नहीं टूट पाई है. पुल की मरम्मत का काम धीमी गति से चल रहा है. क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से इस समास्या का जल्द समाधान करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव: 5 उम्मीदवारों में होगी जंग-ए-पच्छाद, दयाल प्यारी ने नहीं डाले हथियार