नाहन: डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में पिछले कई दिनों से सामान्य ओपीडी बंद पड़ी है, जिसके कारण मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी मुद्दे को लेकर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन भेजा.
कांग्रेस ने ज्ञापन में मेडिकल कॉलेज की ओपीडी को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की है. साथ ही जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी को भी नियमित रूप से चलाने की गुहार लगाई है. मीडिया से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी ने कहा कि मेडिकल ओपीडी बंद होने से मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं अव्यवस्थाओं के चलते लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं.
निजी अस्पतालों में धक्के खाने को मजबूर
अजय सोलंकी ने कहा कि कोरोना काल में मेडिकल कॉलेज नाहन में अन्य बीमारियों का इलाज नहीं हो रहा है. यहां तक की इमरजेंसी में भी मरीजों का चेकअप नहीं किया जा रहा है. छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए लोग निजी अस्पतालों के चक्कर काटने पर मजबूर हैं. ओपीडी बंद होने की वजह से निजी अस्पताल भी मोटी रकम वसूल रहे हैं.
महिलाओं को भी हो रही परेशानी
गायनी विभाग के बंद से महिलाएं इलाज से वंचित हैं. कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश के सारे जिलों में ओपीडी की सुविधाएं उपलब्ध हैं, तो सिरमौर में ही जनता स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित क्यों है? उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज में ओपीडी की सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध करवाई जाए. बता दें कि सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज नाहन को कोविड अस्पताल में तब्दील किया गया है, जिसकी वजह से ओपीडी को बंद रखा गया है. ऐसे में सामान्य बीमारियों का इलाज करवाने में लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं.
ये भी पढ़ेंः- BJP कोर ग्रुप की बैठक: हिमाचल में 15 से 17 जून तक चलेगा मंथन का दौर