नाहनः श्री रेणुका जी प्रवास के दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने खेगवा में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. मुकेश अग्निहोत्री ने उपचुनाव में जीत का दावा किया है और जयराम सरकार को चेतावनी दी है कि प्रदेश की भाजपा सरकार हिमाचल को बेचने के इरादों से वक्त रहते अपने हाथ खींच ले. हम भाजपा सरकार को हिमाचल को इस तरह बेचने नहीं देंगें.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव से हटकर यह उपचुनाव होगा, क्योंकि राज्य, जिला और इलाके के मुद्दों पर यह चुनाव होने जा रहा है. भाजपा पर निशाना साधते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि जो लोग यह समझते हैं कि उपचुनाव में भी लोकसभा चुनाव की तरह वोट पड़ेंगे, लेकिन ये इस बार मुमकिन नहीं होगा. इस उपचुनाव तक प्रदेश सरकार की जो परफॉर्मेंस है, उसका असर इस उपचुनाव में देखने को मिलेगा.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस ने यह बात साफ कर दी है कि हिमाचल प्रदेश को बेचने नहीं दिया जाएगा.बहुत से लोगों की निगाहें हिमाचल की जमीनों पर लगी हुई हैं और जयराम सरकार बाहरी राज्यों के लोगों को यहां की जमीनें बेचना चाहती है. जयराम सरकार धारा 118 के साथ छेड़छाड़ के तरीके ढूंढ रही है कि किस तरीके से गैर हिमाचलियों को हिमाचल में लाया और बसाया जा सके. इसके लिए कांग्रेस की तरफ से एक जंग का ऐलान हो चुका है और जयराम सरकार के लिए बेहतर होगा कि इन चीजों से अपना हाथ वापस खींच लें, अन्यथा इसके परिणाम भुगतने होंगे.
नेता प्रतिपक्ष ने मुकेश अग्निहोत्री उपचुनाव को लेकर कहा कि 24 सितंबर को शिमला में टिकट आवंटन को लेकर बैठक में सब साफ हो जाएगा. उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टीपू री तरह से तैयार है. टिकटों का ऐलान होते ही चुनाव प्रचार को आगे बढ़ाया जाएगा.