नाहन: नागालैंड के पूर्व राज्यपाल एवं सीबीआई के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार के बुधवार शाम निधन की खबर के बाद उनके गृह जिला सिरमौर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. मूलतः नाहन शहर से ताल्लुक रखने वाले अश्वनी कुमार मिलनसार व शांत स्वभाव के व्यक्ति थे. बुधवार शाम शिमला स्थित निवास स्थान पर अश्विनी कुमार के खुदकुशी करने की सूचना के बाद पूरे शहर में यह खबर आग की तरफ फैल गई. उनके और अश्वनी कुमार द्वारा उठाए गए इस कदम से हर कोई हैरान हैं.
स्व. अश्वनी कुमार का नाहन में ऐतिहासिक पक्का तालाब के किनारे शिव मंदिर के सामने पैतृक घर है, लेकिन वह ज्यादातर शिमला में ही रहते थे. बीच-बीच में जब भी वह अपने घर लौटते थे, तो वह अक्सर वह लोगों से मिलते थे.
वर्ष 2016 में जब अपने ही स्कूल में चीफ गेस्ट बनकर आए थे अश्वनी कुमार
छह फरवरी 2016 का दिन नाहन के करीब 220 साल पुराने शमशेर सीनियर सेंकेडरी स्कूल के लिए बेहद खास था, क्योंकि इस दिन नागालैंड के पूर्व गवर्नर अश्वनी कुमार अपने ही स्कूल में वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे थे. ईटीवी भारत हिमाचल प्रदेश उन्हीं तस्वीरों को अपने पाठकों के साथ सांझा कर रहा है. दअसल अश्वनी कुमार ने इसी स्कूल से अपनी शिक्षा ग्रहण की थी. मूलतः नाहन शहर से ताल्लुक रखने वाले अश्वनी कुमार स्कूल के एक ऐसे मात्र छात्र थे, जोकि राज्यपाल जैसे महत्वपूर्ण पद पर पहुंचे थे.
स्कूल के समारोह में ये बोले थे अश्वनी कुमार
छह फरवरी 2016 को जब नागालैंड के पूर्व गवर्नर अश्वनी कुमार अपने ही स्कूल में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे, तो उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा था कि यह क्षण उनके जीवन में सदैव चिरस्मरणीय रहेगा. पूर्व गवर्नर ने इस दौरान विद्यार्थी जीवन के अपने अनुभवों को भी सांझा किया था. उन्होंने कहा था कि इस स्कूल का इतिहास काफी पुराना है. इस स्कूल ने देश व प्रदेश के लिए अनेक राजनेता व अधिकारी दिए हैं. इनमें से एक नाम हिमाचल निर्माता एवं प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार का भी है. अश्वनी कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा था कि कठिन परिश्रम, ईमानदारी, आस्था, संयम और विश्वास से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता हैं, जिसके लिए दृढ़ इच्छा होना अनिवार्य है.
सीबीआई के निदेशक पद पर भी दे चुके थे सेवाएं
नाहन निवासी अश्वनी कुमार ने देश भर में अपने शहर का नाम रोशन किया था. मार्च 2013 में उन्हें नागालैंड का गर्वनर नियुक्त किया गया था. इससे पूर्व अश्वनी कुमार सीबीआई के निदेशक पद पर भी अपनी सेवाएं देकर हिमाचल का नाम देश भर में चमका चुके थे. इससे पहले वह हिमाचल प्रदेश पुलिस में डीजीपी के पद पर तैनात रहे थे.