राजगढ़: प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम ने इस बार हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है. इस बजट में जहां 65 वर्षीय वृद्ध महिलाओं को पेंशन का प्रावधान किया है. वहीं शगुन योजना की शुरुआत होने से गरीब कन्याओं को 31000 की राशि का लाभ मिलेगा. यह बात विधायक रीना कश्यप ने ग्राम पंचायत नेरी नावण में आयोजित पंचायत भवन नेरी नावण के शिलान्यास कार्यक्रम में कही.
विधायक रीना कश्यप ने नवनिर्वाचित प्रधान और उप-प्रधान को जीत की बधाई दी. वहीं विधायक ने नवनिर्वाचित प्रधान सुनील सूद का भाजपा में शामिल होने पर माला पहनाकर स्वागत किया. विधायक के कहा कि इनके भाजपा में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और यह के लोगों का सर्वांगीण विकास होगा. उन्होंने कहा कि विकास कभी अकेले नही होता इसके लिये हम सब को एक साथ मिलकर चलना होगा, इसीलिए हमारी पार्टी का नारा भी सबका साथ सबका विकास है.
हर वर्ग का विकास कर रही प्रदेश सरकार
इससे पूर्व कृषि विपणन बोर्ड प्रदेशाध्यक्ष बलदेव भंडारी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग का विकास कर रही है. कृषि क्षेत्र में कई योजनाओं को लागू कर प्रदेश के किसान लाभान्वित हो रहे है. यही कारण है कि आज हर कोई भाजपा के साथ जुड़ रहा है. प्रदेश सरकार की विकासात्मक नीतियों का परिणाम में है कि पंचायत चुनाव में 80 फीसदी प्रधान उपप्रधान भाजपा समर्थित चुन कर आये हैं.
विधायक रीना कश्यप ने ये की घोषणाएं
विधायक रीना कश्यप ने नेरी नावण पंचायत भवन निर्माण के लिये 5 लाख, संपर्क मार्ग शामली घाट को 50 हजार अतिरिक्त राशि, एम्बुलेंस रोड बेलू से खील के लिए 1 लाख, महिला मंडल आंजी पाब को 50 हजार, महिला मंडल नेरी नावण को 1 लाख और ऐच्छिक निधि से 15 हजार, सोडा दयाडी मनोरंजन भवन के लिये 1 लाख देने की घोषणा की. इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष व बीडीसी अध्यक्ष सुरेंद्र नेहरू, उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर, महिला मंडल अध्यक्ष रीता ठाकुर समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़े:- ऐतिहासिक फैसला: ट्रांसजेंडर युवती को एनसीसी में जाने की अनुमति