हैदराबाद : बोरवेल में बच्चों के गिरने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बारे में तो आपने सुना होगा, लेकिन कर्नाटक में किंग कोबरा के बोरवेल में गिरने के बार रेस्क्यू चलाए जाने का अनूठा मामला सामने आया है.
सोशल मीडिया में आए वीडियो के मुताबिक कर्नाटक के तीर्थहल्ली तालुका के कोनंदूर में 540 फीट गहरे बोरवेल में करीब तीन फीट लंबा किंग कोबरा गिर गया. इसके बाद वहां उसे बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. उसे बचाने के लिए वन विभाग और अगुम्बे वर्षावन अनुसंधना स्टेशन (एआरआरएस) ने 10 घंटे तक ऑपरेशन को अंजाम दिया. इतना नहीं किंग कोबार को बोरवेल से सुरक्षित निकाले जाने के बाद उसे प्राकृतिक वातावरण में छोड़ दिया गया.
बताया जाता है कि जब किंग कोबरा व्यस्त सड़क को पार करने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान वह ट्रैफिक के साथ ही लोगों से घबराकर खुले बोरवेल में गिर गया था. इस घटना को देखने के बाद लोग उसकी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किंग कोबरा के जिंदा होने के बारे में पता करने के लिए एक कैमरे का प्रयोग किया गया. वहीं किंग कोबरा को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए चार दिनों तक कई तरीके अपनाए गए, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली. इसके बाद वन विबाग और अगुम्बे वर्षावन अनुसंधान स्टेशन को जानकारी दी गई.
इस पर एआरआरएस की टीम ने फील्ड डायरेक्टर अजय गिरी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. फलस्वरूप 240 फीट की गहराई पर अटके किंग कोबरा को देखने के लिए बोरवेल में एक पाइप और एक कैमरे को नीचे उतारा गया. इसके बाद बोरवेल के सभी पीवीसी पाइप को हटा दिया गया. साथ ही टीम किंग कोबरा को हुक के जरिये निकालने में सफल रही. इस वीडियो को फील्ड डायरेक्टर ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
ये भी पढ़ें- OMG इतनी भीषण ठंड पड़ी कि झील के पानी में जम गया मगरमच्छ, देखें वीडियो