ETV Bharat / state

मेड-इन-सिरमौर उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर मनाई गई गांधी जयंती, राजीव बिंदल ने किया शुभारंभ

ऐतिहासिक चैगान मैदान में मेड इन सिरमौर उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई, जोकि लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु बन रही है. इस कार्यक्रम में नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

rajeev bindal
rajeev bindal
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 4:52 PM IST

नाहन: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती सिरमौर जिला मुख्यालय में कुछ खास अंदाज में मनाई गई. यहां जिला प्रशासन ने ऐतिहासिक चैगान मैदान में मेड इन सिरमौर उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई, जोकि लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु बन रही है. इस कार्यक्रम में नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. सर्वप्रथम डॉ. बिंदल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए.

दरअसल जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने किया. मेरा बैग-मेरी दुकान मुहिम के तहत मैदान में विभिन्न टेंटनुमा दुकानों में मेड इन सिरमौर के उत्पाद बिक्री के लिए प्रदर्शित किए गए. प्रदर्शनियों का अवलोकन करते हुए विधायक बिंदल ने भी जिला प्रशासन के इस कार्य की खूब प्रशंसा की.

वीडियो.

इस प्रदर्शनी में गाय के गोबर से बने विभिन्न उत्पादों के अलावा आयुष किट प्लस, महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन व कालाअंब की एक निजी कंपनी के सहयोग से मेरा बैग-मेरी दुकान, मेरा बैग-मेरा घर पर आयोजित प्रदर्शनियों भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी हुई है.

नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि जिला प्रशासन की मेड इन सिरमौर पहल महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के सपनों को साकार करने की ओर अग्रसर है. गाय के गोबर से विभिन्न उत्पाद तैयार करके जिला प्रशासन ने एक शानदार संदेश दिया कि गाय माता हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यही नहीं विभिन्न उत्पादों को बेचने के लिए प्रशासन ने इस प्रकार का टेंट बनाया है, जिसे कोई स्वयं सहायता समूह कहीं भी अपनी दुकान लगाकर अपने उत्पादों की बिक्री कर सकता है.

इससे प्रकार से स्वरोजगार का एक अवसर देने का प्रयास किया गया है. टूरिज्म को बढ़ाने की दिशा में भी एक विशेष प्रकार के टेंट को तैयार किया है, जिसे पर्यटन गतिविधियों में इस्तेमाल कर सकता है. इसमें सुविधाएं भी मुहैया करवाई गई है. ऐसे अनोखे प्रयोग करके सिरमौर जिला अग्रणी भूमिका में दिखाई देता है.

इससे पहले डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सपनों के अनुरूप ग्रामीण विकास, खादी विकास, स्वच्छता और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर है. साथ ही उन्होंने मेड-इन-सिरमौर उत्पादों की विस्तार से जानकारी भी साझा की.

पढ़ें: लॉकडाउन में भी असुरक्षित रहीं महिलाएं, बढ़े 40 फीसदी घरेलू हिंसा के मामले

नाहन: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती सिरमौर जिला मुख्यालय में कुछ खास अंदाज में मनाई गई. यहां जिला प्रशासन ने ऐतिहासिक चैगान मैदान में मेड इन सिरमौर उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई, जोकि लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु बन रही है. इस कार्यक्रम में नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. सर्वप्रथम डॉ. बिंदल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए.

दरअसल जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने किया. मेरा बैग-मेरी दुकान मुहिम के तहत मैदान में विभिन्न टेंटनुमा दुकानों में मेड इन सिरमौर के उत्पाद बिक्री के लिए प्रदर्शित किए गए. प्रदर्शनियों का अवलोकन करते हुए विधायक बिंदल ने भी जिला प्रशासन के इस कार्य की खूब प्रशंसा की.

वीडियो.

इस प्रदर्शनी में गाय के गोबर से बने विभिन्न उत्पादों के अलावा आयुष किट प्लस, महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन व कालाअंब की एक निजी कंपनी के सहयोग से मेरा बैग-मेरी दुकान, मेरा बैग-मेरा घर पर आयोजित प्रदर्शनियों भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी हुई है.

नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि जिला प्रशासन की मेड इन सिरमौर पहल महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के सपनों को साकार करने की ओर अग्रसर है. गाय के गोबर से विभिन्न उत्पाद तैयार करके जिला प्रशासन ने एक शानदार संदेश दिया कि गाय माता हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यही नहीं विभिन्न उत्पादों को बेचने के लिए प्रशासन ने इस प्रकार का टेंट बनाया है, जिसे कोई स्वयं सहायता समूह कहीं भी अपनी दुकान लगाकर अपने उत्पादों की बिक्री कर सकता है.

इससे प्रकार से स्वरोजगार का एक अवसर देने का प्रयास किया गया है. टूरिज्म को बढ़ाने की दिशा में भी एक विशेष प्रकार के टेंट को तैयार किया है, जिसे पर्यटन गतिविधियों में इस्तेमाल कर सकता है. इसमें सुविधाएं भी मुहैया करवाई गई है. ऐसे अनोखे प्रयोग करके सिरमौर जिला अग्रणी भूमिका में दिखाई देता है.

इससे पहले डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सपनों के अनुरूप ग्रामीण विकास, खादी विकास, स्वच्छता और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर है. साथ ही उन्होंने मेड-इन-सिरमौर उत्पादों की विस्तार से जानकारी भी साझा की.

पढ़ें: लॉकडाउन में भी असुरक्षित रहीं महिलाएं, बढ़े 40 फीसदी घरेलू हिंसा के मामले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.