ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: हर्ष वर्धन ने बढ़ाए मदद के हाथ, MLA फंड से दिए 5 लाख रुपये - Shilai MLA news

शिलाई विधायक हर्ष वर्धन चौहान ने शिलाई और कमरऊ तहसील के लोगों और सेवाओं में तैनात कर्मचारियों को कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए एमएलए निधि से 5 लाख रूपये की राशि जारी करने का आग्रह किया है.

mla harsh vardhan chauhan gave five lakh rupees for giving mask and sanitizer to  people of Shilai
शिलाई विधायक ने मास्क के लिए पांच लाख दिए
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 8:43 PM IST

शिलाई: कोरोना संकट के बीच शिलाई विधायक हर्षवर्धन चौहान ने जरूरतमंदों के लिए मदद के हाथ बढ़ाए हैं. हर्ष वर्धन ने अपने विधायक फंड से सेनिटाइजर और मास्क के लिए 5 लाख रुपये जारी करने के लिए जिलाधीश सिरमौर को पत्र लिखा है.

विधायक हर्ष वर्धन चौहान ने शिलाई और कमरऊ तहसील के लोगों और सेवाओं में तैनात कर्मचारियों को कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए उपयोगी आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए एमएलए निधि से 5 लाख रुपये की राशि जारी करने का आग्रह किया है.

खंड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा के माध्यम से 2 लाख रुपये और शिलाई के खंड चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से 3 लाख रुपये के मास्क, सेनिटाइजर और कोरोना महामारी से बचाव के लिए जरूरी चीजों को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लोगों में आवंटित करने लिए विधायक ने डीसी सिरमौर को पत्र लिखा है.

mla harsh vardhan chauhan gave five lakh rupees for giving mask and sanitizer to  people of Shilai
विधायक हर्ष वर्धन चौहान ने एमएलए निधि से 5 लाख रुपये देने के लिए डीसी सिरमौर को पत्र लिखा

विधायक हर्ष वर्धन ने बताया कि जल्द ही खंड चिकित्सा अधिकारी शिलाई और राजपुरा के माध्यम से शिलाई और कमरऊ तहसील के सभी लोगों तक मास्क और सेनिटाइजर पहुंचाए जाएंगे. विधायक ने आम जनता से सावधानी बरतने की अपील करते हुए घरों में रहने को कहा है.

ये भी पढ़ें: बीकानेर से लाई मेहर (ऊंटनी) ने दिया बच्चे को जन्म, देवभूमि में पहली बार हुआ ऐसा

शिलाई: कोरोना संकट के बीच शिलाई विधायक हर्षवर्धन चौहान ने जरूरतमंदों के लिए मदद के हाथ बढ़ाए हैं. हर्ष वर्धन ने अपने विधायक फंड से सेनिटाइजर और मास्क के लिए 5 लाख रुपये जारी करने के लिए जिलाधीश सिरमौर को पत्र लिखा है.

विधायक हर्ष वर्धन चौहान ने शिलाई और कमरऊ तहसील के लोगों और सेवाओं में तैनात कर्मचारियों को कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए उपयोगी आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए एमएलए निधि से 5 लाख रुपये की राशि जारी करने का आग्रह किया है.

खंड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा के माध्यम से 2 लाख रुपये और शिलाई के खंड चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से 3 लाख रुपये के मास्क, सेनिटाइजर और कोरोना महामारी से बचाव के लिए जरूरी चीजों को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लोगों में आवंटित करने लिए विधायक ने डीसी सिरमौर को पत्र लिखा है.

mla harsh vardhan chauhan gave five lakh rupees for giving mask and sanitizer to  people of Shilai
विधायक हर्ष वर्धन चौहान ने एमएलए निधि से 5 लाख रुपये देने के लिए डीसी सिरमौर को पत्र लिखा

विधायक हर्ष वर्धन ने बताया कि जल्द ही खंड चिकित्सा अधिकारी शिलाई और राजपुरा के माध्यम से शिलाई और कमरऊ तहसील के सभी लोगों तक मास्क और सेनिटाइजर पहुंचाए जाएंगे. विधायक ने आम जनता से सावधानी बरतने की अपील करते हुए घरों में रहने को कहा है.

ये भी पढ़ें: बीकानेर से लाई मेहर (ऊंटनी) ने दिया बच्चे को जन्म, देवभूमि में पहली बार हुआ ऐसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.