नाहनः विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधीन सिरमौर जिला में 9 प्राथमिक पाठशालाओं में 1.35 करोड़ रुपए स्वर्ण जयंति ज्ञानोदय उत्कृष्ट विद्यालय शिक्षा योजना के तहत व्यय किए जा रहे हैं, जिसमें से 45 लाख रुपए नाहन विधानसभा क्षेत्र के 3 स्कूलों के लिए स्वीकृत किए गए हैं. विधायक बिंदल सोमवार को नाहन में शिक्षा अधिकारियों के साथ विभिन्न स्कूल भवनों के निर्माण संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
इन स्कूलों में व्यय होंगी राशि
विधायक ने कहा कि इस योजना के तहत 15 लाख रुपए राजकीय प्राथमिक पाठशाला माॅडल स्कूल नाहन, 15 लाख रुपए राजकीय प्राथमिक पाठशाला माजरा और 15 लाख रुपए राजकीय प्राथमिक पाठशाला मोगीनंद स्कूल में व्यय किए जाएंगे. इन स्कूलों में यह धनराशि स्कूल भवनों की मरम्मत, स्कूल के लिए कंप्यूटर सुविधा एवं स्मार्ट क्लास आरंभ करने, खेल सामान, सांस्कृतिक परिधान, कोविड के दृष्टिगत थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर आदि पर व्यय किए जाने प्रस्तावित हैं. विधायक ने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में गत 3 वर्षों के दौरान विभिन्न प्राथमिक स्कूल भवनों के निर्माण पर करीब 90 लाख रुपए व्यय किए गए हैं. वहीं, साथ में स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए 13 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं.
निर्माण कार्यों पर विशेष तौर पर रखें निगरानी
विधायक ने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्यों पर विशेष तौर पर निगरानी रखें, ताकि सभी स्कूलों के कार्यों में गुणवत्ता बनाई रखी जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी स्कूलों में जरूरत के अनुरूप निर्माण और मरम्मत के लिए धनराशि व्यय कर रही है और कार्य की गुणवत्ता की जिम्मेदारी संबंधित स्कूल और शिक्षा अधिकारियों की है.
शिक्षा अधिकारियों ने विधायक से रखी मांग
शिक्षा अधिकारियों ने विधायक डॉ. बिंदल से प्रारंभिक शिक्षा विभाग के नाहन स्थित पुराने और जर्जर हो चुके उपनिदेशक भवन के स्थान पर नए भवन के निर्माण की मांग भी रखी, जिसके बारे में उन्होंने संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करवाने के लिए भी कहा गया. नाहन ग्राम पंचायत के तहत राजकीय माध्यमिक पाठशाला कोटड़ी के भवन के लिए भी भूमि के चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए भी डॉ. बिंदल ने शिक्षा अधिकारियों को कहा है.
ये भी पढ़ेंः- रामलाल ठाकुर ने एम्स प्रबंधन पर जड़े आरोप, कहा: स्थानीय लोगों की हो रही अनदेखी