ETV Bharat / state

लापता युवती का नहीं लगा कोई सुराग, परिजनों ने माजरा थाने का किया घेराव - Majra Police Station

बाता पुल से लापता युवती का कुछ पता नहीं चल पाया है. इसके चलते नाबालिग के परिजनों ने माजरा पुलिस थाने का घेराव किया. वहीं, पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.

Majra Police Station
माजरा थाना
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 10:35 AM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में रविवार से लापता नाबालिग युवती का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. इसके चलते नाबालिग के परिजनों ने माजरा पुलिस थाने का घेराव किया. वहीं, पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को युवती बाता पुल से गायब हो गई थी. इस युवती को आखिरी बार एक युवक के साथ देखा गया था. युवक ने परिजनों को फोन पर लड़की को बाता पुल पर छोड़ने की बात कही थी. युवक ने नाबालिग के परिजनों को बताया कि युवती नदी से छलांग लगाने की बात कह रही थी.

वीडियो

वहीं, परिजनों का आरोप है कि युवक ने लड़की को बाता नदी में छलांग लगाने के लिए उकसाया होगा या फिर उसे कहीं छुपा रखा होगी. उन्होंने कहा कि युवक ने नाबालिग को बहला फुसलाकर घर से बाहर बुलाया था. उसके बाद ऐसा क्या हुआ कि युवती को नदी में छलांग लगानी पड़ी. वहीं, युवती के न मिलने पर गुस्साए परिजनों व गांव के लोगों ने माजरा थाने का मंगलवार शाम को घेराव किया.

लापता नाबालिग की मां लक्ष्मी का कहना है कि रविवार को उनकी बेटी अपने सहेली के घर गई थी. शाम को घर वापस लौटने की बात कही थी, लेकिन शाम तक बेटी के घर न आने पर परेशान हो रहे थे. वहीं, थोड़ी देर बाद बेटी के नदी में छलांग लगाने की सूचना मिली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई, लेकिन अभी तक नाबालिग का कुछ पता नहीं चल पाया है.

इस बारे में माजरा थाना प्रभारी सेवा सिंह ने बताया कि मामले को लेकर पहले पांवटा पुलिस कार्रवाई कर रही थी. माजरा थाना में सोमवार शाम ही मामला दर्ज करवाया गया है. इसके बाद अब लड़की की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है. आखिरी बार युवती को जिस लड़के के साथ देखा गया, उसे गिरफ्तार किया गया है और कड़ी पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: लाॅकडाउन की मांग पर सिरमौर प्रशासन ने स्पष्ट की स्थिति, जानें क्या बोले डीसी

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में रविवार से लापता नाबालिग युवती का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. इसके चलते नाबालिग के परिजनों ने माजरा पुलिस थाने का घेराव किया. वहीं, पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को युवती बाता पुल से गायब हो गई थी. इस युवती को आखिरी बार एक युवक के साथ देखा गया था. युवक ने परिजनों को फोन पर लड़की को बाता पुल पर छोड़ने की बात कही थी. युवक ने नाबालिग के परिजनों को बताया कि युवती नदी से छलांग लगाने की बात कह रही थी.

वीडियो

वहीं, परिजनों का आरोप है कि युवक ने लड़की को बाता नदी में छलांग लगाने के लिए उकसाया होगा या फिर उसे कहीं छुपा रखा होगी. उन्होंने कहा कि युवक ने नाबालिग को बहला फुसलाकर घर से बाहर बुलाया था. उसके बाद ऐसा क्या हुआ कि युवती को नदी में छलांग लगानी पड़ी. वहीं, युवती के न मिलने पर गुस्साए परिजनों व गांव के लोगों ने माजरा थाने का मंगलवार शाम को घेराव किया.

लापता नाबालिग की मां लक्ष्मी का कहना है कि रविवार को उनकी बेटी अपने सहेली के घर गई थी. शाम को घर वापस लौटने की बात कही थी, लेकिन शाम तक बेटी के घर न आने पर परेशान हो रहे थे. वहीं, थोड़ी देर बाद बेटी के नदी में छलांग लगाने की सूचना मिली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई, लेकिन अभी तक नाबालिग का कुछ पता नहीं चल पाया है.

इस बारे में माजरा थाना प्रभारी सेवा सिंह ने बताया कि मामले को लेकर पहले पांवटा पुलिस कार्रवाई कर रही थी. माजरा थाना में सोमवार शाम ही मामला दर्ज करवाया गया है. इसके बाद अब लड़की की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है. आखिरी बार युवती को जिस लड़के के साथ देखा गया, उसे गिरफ्तार किया गया है और कड़ी पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: लाॅकडाउन की मांग पर सिरमौर प्रशासन ने स्पष्ट की स्थिति, जानें क्या बोले डीसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.