राजगढ़ः पुलिस स्टेशन राजगढ़ में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राजगढ़ नगर पंचायत की अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों उप पुलिस अधीक्षक राजगढ़, थाना प्रभारी राजगढ़, अन्य पुलिस कर्मचारी, पूर्व प्रधान, वर्तमान प्रधान व्यापार मंडल राजगढ़ प्रधान/उपप्रधान शालाना सहित गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया.
मजदूर समिति राजगढ़ का गठन
इस बैठक में मजदूर समिति राजगढ़ का गठन किया गया. इस समिति के गठन का मुख्य उद्देश्य जनता व मजदूरों के बीच समन्यवय करना रहेगा. समिति ने निर्णय लिया की बस स्टैंड जैसे स्थानों पर मनमाने ढंग से पल्लेदारी के रेट वसूलने को सहन नहीं किया जाएगा.
इसके साथ साथ मकान मालिकों को अपने पास रह रहे प्रवासी मजदूरों की पूरी जानकारी पुलिस स्टेशन राजगढ़ से सांझा करनी होगी व उनका परिचय करवाना होगा. सभी पल्लेदारों को टोकन और पहचान पत्र दिए जाएंगे, जिससे ज्यादा रेट लेने, अभद्रता करने व कार्य के लिए मना करने पर पहचानने में आसानी होगी. इसके साथ साथ बाहर के फेरी वालों का राजगढ़ में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. राजगढ़ को सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत करने के लिए कई और नए स्थानों पर भी सीसीटीवी लगाने का भी सुझाव बैठक में दिया गया
ये भी पढे़ंः- चांशल घाटी में बनेगा स्की विलेज, पर्यटन को विकसित करने के प्रयास शुरु