नाहन: मेडिकल कॉलेज नाहन में भर्ती प्रसूता महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. सुरक्षा की दृष्टि से कॉलेज प्रबंधन ने महिला के संपर्क में आए 5 डॉक्टर्स सहित नाहन मेडिकल कॉलेज के 40 सदस्यों के स्टाफ को होम क्वारंटाइन में भेज दिया है.
मेडिकल कॉलेज के गायनी व स्पेशल वार्ड को फिलहाल सील कर दिया गया है. संबंधित महिला इन दोनों वार्ड में भर्ती रही थी. रविवार को होम क्वारंटाइन किए गए मेडिकल कॉलेज के संबंधित स्टाफ के कोरोना से संबंधित सैंपल लिए जाएंगे.
नाहन मेडिकल कॉलेज के मेडिकल अधीक्षक डॉक्टर अजय शर्मा ने बताया कि अस्पताल में एक गर्भवती महिला का सिजेरियन हुआ था और संबंधित महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद संपर्क में आए तकरीबन 5 डॉक्टर व 35 स्टाफ के सदस्यों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.
संबंधित स्टाफ के सैंपल लेकर 7 जून को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे. रिपोर्ट आने के बाद आगामी कदम उठाए जाएंगे. मेडिकल अधीक्षक ने यह भी बताया कि जहां पर महिला दाखिल थी उन वार्ड की सफाई करवा कर सील कर दिया गया है.
वार्ड में सेनिटाइजेशन का कार्य कर दिया गया है. जैसे ही अन्य डॉक्टर ज्वाइन करते हैं, तो गायनी से संबंधित सेवाएं शुरू हो जाएंगी. मेडिकल अधीक्षक ने बताया कि स्टाफ के अलावा वार्ड के आसपास जो भी मरीज दाखिल थे, उनकी लिस्ट भी प्रशासन के साथ साझा कर दी गई है, जिन्हें गाइडलाइन के तहत सर्विलांस पर रखा जाएगा.
कुल मिलाकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती रही प्रसूता महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. अस्पताल में अन्य दिनों की अपेक्षा इलाज करवाने के लिए आने वाले लोगों की तादाद भी बहुत कम देखी जा रही है.