पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत माजरा पुलिस ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग के पास ढाबे में तलाशी के दौरान एक व्यक्ति से देसी शराब बरामद की है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी की पहचान धर्मपाल निवासी माजरा के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी से तलाशी के दौरान शराब की 18 बोतलें बरामद की. आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि अवैध शराब कहां से लाई गई हैं और कहां ले जाई जा रही थी.
डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि माजरा पुलिस टीम ने 18 बोतलें देसी शराब की बरामद की है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक के आदेशों के बाद सभी थाना प्रभारियों को नशे को लेकर सख्त आदेश जारी किए गए हैं. नशा मुक्त सिरमौर बनाने की मुहिम शुरू की गई है. इसे साकार करने के लिए सभी थाना प्रभारी सहयोग दें.
गौरतलब है कि प्रदेश में नशे के कारोबार के कई मामले सामने आते रहते हैं. इसमें अवैध शराब, अफीम, चरस, चिट्टा आदि शामिल है. इसलिए प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए सरकार और प्रशासन भी समय-समय पर मुहिम छेड़ती रहती है. इसके तहत लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है. साथ ही लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी जाती है.
ये भी पढ़ें: 'प्रदेश में किराया वृद्धि जरूरतमंद व्यक्ति की जेब पर डाका, सरकार फैसला ले वापिस'
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में व्यवस्थाएं बनाने में प्रदेश सरकार रही नाकाम: अजय सोलंकी