ETV Bharat / state

सिरमौर में सीने पर गोली लगने से व्यक्ति की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा - सिरमौर में गोली लगने से मौत मामला

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में एक व्यक्ति की जंगल की मौत हो गई थी. परिजनों ने जब तलाश शुरू की तो जंगल में उक्त व्यक्ति का शव मिला. शरीर पर चोट का निशान था. ऐसे में पोस्टमार्टम करवाया गया. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि व्यक्ति की मौत गोली लगने से हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

sirmaur hindi news
पुलिस थाना पच्छाद.
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 9:49 PM IST

Updated : Apr 21, 2023, 6:11 AM IST

सिरमौर: जिला सिरमौर में एक व्यक्ति की सीने में गोली लगने से मौत हो गई. इस बात का खुलासा मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है. बता दें कि गत बुधवार को पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल से व्यक्ति का शव बरामद किया था. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, तो यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस ने इस आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक पच्छाद पुलिस थाना के तहत आने वाले सुरला जनोट पंचायत के लफयोग टिक्करी गांव का निवासी महिमा दत्त जंगल में मृत अवस्था में पड़ा मिला था. बताया जा रहा है कि महिमा दत्त जंगल में पशु चराने गया हुआ था. इस बीच जब वह शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान महिमा दत्त का शव जंगल से बरामद हुआ, जिसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि मृत व्यक्ति के शरीर के एक हिस्से में चोट का निशान था. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया, तो गोली लगने से मौत की बात सामने आई.

डीएसपी हेडक्वार्टर मीनाक्षी शाह ने पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि व्यक्ति के सीने में गोली लगने से मौत हुई है. उन्होंने बताया कि पच्छाद पुलिस थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

Read Also- हिमाचल प्रदेश के मशोबरा में स्थित राष्ट्रपति निवास आम लोगों के लिए खुला, 23 अप्रैल से कर सकेंगे दीदार

सिरमौर: जिला सिरमौर में एक व्यक्ति की सीने में गोली लगने से मौत हो गई. इस बात का खुलासा मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है. बता दें कि गत बुधवार को पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल से व्यक्ति का शव बरामद किया था. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, तो यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस ने इस आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक पच्छाद पुलिस थाना के तहत आने वाले सुरला जनोट पंचायत के लफयोग टिक्करी गांव का निवासी महिमा दत्त जंगल में मृत अवस्था में पड़ा मिला था. बताया जा रहा है कि महिमा दत्त जंगल में पशु चराने गया हुआ था. इस बीच जब वह शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान महिमा दत्त का शव जंगल से बरामद हुआ, जिसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि मृत व्यक्ति के शरीर के एक हिस्से में चोट का निशान था. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया, तो गोली लगने से मौत की बात सामने आई.

डीएसपी हेडक्वार्टर मीनाक्षी शाह ने पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि व्यक्ति के सीने में गोली लगने से मौत हुई है. उन्होंने बताया कि पच्छाद पुलिस थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

Read Also- हिमाचल प्रदेश के मशोबरा में स्थित राष्ट्रपति निवास आम लोगों के लिए खुला, 23 अप्रैल से कर सकेंगे दीदार

Last Updated : Apr 21, 2023, 6:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.