पांवटा साहिब: हिमाचल में पिछले कई दिनों से अवैध नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे है. नशे पर अंकुश लगाने के लिए हिमाचल पुलिस समस-समय पर चेकिंग अभियान चलाती रहती है. इसी कड़ी में नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए माजरा पुलिस पुलिस ने जगतपुर में एक आरोपी युवक को 144 कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अरशद अली पुत्र सरवर अली निवासी गांव माजरा तहसील पांवटा साहिब छोटा हाथी (HP17F-7072) के डैश बोर्ड में नशीले कैप्सूल छिपाकर जगतपुर माजरा की ओर नहर के रास्ते आ रहा है. जिसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और जगतपुर की तरफ से माजरा की ओर नहर के रास्ते से आ रहे छोटे हाथी को चेकिंग के लिए रोका. तलाशी के दौरान छोटा हाथी के डैश बोर्ड के अंदर एक जूट कैरी बैग में पारदर्शी गांठ लगा हुआ बरामद हुआ, जिसे खोलने पर उसमें नशे की 144 कैप्सूल बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें: सोलन में किराए के कमरे में रह रहे 47 वर्षीय व्यक्ति से 22.22 ग्राम चिट्टा बरामद
आशंका जताई जा रही है कि पांवटा साहिब में कुछ होल सेलर मेडिकल स्टोर संचालक इस तरह के काम में संलिप्त हो सकते हैं, जो छोटे-छोटे मेडिकल स्टोर पर इस माल को सप्लाई कर रहे हैं. जहां से नशे के आदी युवक इन नशे की कैप्सूल खरीद रहे हैं. पुलिस ने कैप्सूल को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ धारा 22-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.