पांवटा साहिब: महिला मंडल की महिलाओं ने मकर संक्रांति के दिन पांवटा सिविल अस्पताल में गरीब परिवारों व रोगियों को खिचड़ी बांटी. मकर संक्रांति के दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व बताया जाता है. मान्यताओं के अनुसार इस दिन दान करने से व्यक्ति को उसका लाभ अवश्य मिलता है.
हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार अगर किसी वर्ष मकर संक्रांति का पर्व शाम को पड़ता है तो इसे अगले दिन मनाया जाता है. यही वजह है कि इस वर्ष मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी. महिला मंडल पिछले कई वर्षों से अस्पताल में मरीजों के लिए फ्रूट, दूध बांटती आई है.
वहीं, महिला मंडल की सदस्य अमरिंदर अरोड़ा ने बताया कि आज के दिन खिचड़ी खाने से सभी लोगों को लाभ मिलता है. वहीं, अन्य महिलाओं ने बताया कि अस्पताल में पिछले कई वर्षों से वह मरीजों की सेवा कर रही हैं.