ETV Bharat / state

'हार सामने देख बौखलाहट में भाजपा नेता, 'चक्रव्यूह' में फंस गए CM जयराम'

कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर पूछ गए सवाल को पीसीसी चीफ ने कहा कि आज कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट हैं. हमारा पूरा नेतृत्व एक ही मंच पर इकट्ठा है. लोग भी महसूस कर रहे हैं कि कांग्रेस पहले से ज्यादा सशक्त पार्टी होकर उभरी है.

जयराम ठाकुर और कुलदीप राठौर (डिजाइन फोटो)
author img

By

Published : May 1, 2019, 9:24 PM IST

नाहन: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री सहित बीजेपी पर जुबानी हमला बोला. राठौर ने जहां बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती को निशाने पर लिया, वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भी खूब तंज कसे. राठौर ने प्रदेश की चारों सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा किया है.

jairam thakur and kuldeep rathore
जयराम ठाकुर और कुलदीप राठौर (डिजाइन फोटो)

बुधवार को पांवटा साहिब में जिला सिरमौर कांग्रेस ओबीसी विभाग का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. सम्मेलन के जरिये शिमला सीट से पार्टी प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल के लिए वोट की अपील की गई.

कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर पूछ गए सवाल को पीसीसी चीफ ने कहा कि आज कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट हैं. हमारा पूरा नेतृत्व एक ही मंच पर इकट्ठा है. लोग भी महसूस कर रहे हैं कि कांग्रेस पहले से ज्यादा सशक्त पार्टी होकर उभरी है. आज हमारा यह सामर्थय है कि हम बीजेपी को हिमाचल की चारों सीटों पर परास्त कर सकते हैं.

पढ़ेंः बाबा भलकू के 'वरदान' को कब मिलेगा विस्तार, रेलवे विस्तारीकरण में हिमाचल की अनदेखी पर ETV BHARAT की स्पेशल रिपोर्ट

राठौर ने कहा कि कांग्रेस की एकजुटता से बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर परेशान है. इनके अध्यक्ष तो उल्टे सीधी बयानबाजी पर उतर आए हैं. यही कारण है कि सतपाल सत्ती प्रदेश में ऐसे पहले व एकमात्र नेता बन गए हैं, जिन पर चुनाव आयोग ने 48 घंटे का बैन लगाया. हैरानी इस बात की है कि मुख्यमंत्री भी सत्ती का समर्थन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सत्ती बेहद आक्रोश में है. उन्होंने कहा कि यह आक्रोश नहीं है, बल्कि सामने दिख रही हार की हताशा है.

कुलदीप राठौर

पीसीसी चीफ ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी संसदीय सीट पर एक चक्रव्यूह में फंस गए हैं. जिस तरह से पंडित सुखराम की पार्टी में वापिस हुई, उससे संगठन मजूबत हुआ है. आश्रय शर्मा वहां से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि अनिल शर्मा ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है, लिहाजा मुख्यमंत्री अपने जिला में ही घिर कर रह गए हैं.

ये भी पढ़ेंः सांगला में बोले केंद्रीय मंत्री गडकरी- पांच साल में विकास का दिखाया ट्रेलर, फिल्म अभी बाकी

राठौर ने कहा कि जब बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई थी, तब कहा गया था कि बीजेपी अपने वर्तमान के सांसदों को ही हिमाचल में दोबारा चुनाव मैदान में उतारेगी. क्या कारण रहे कि बाद में शिमला व कांगड़ा से प्रत्याशियों को बदलना पड़ा. इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि बीजेपी को इन दोनों ही सीटों पर अपनी हार दिख रही थी. बीजेपी ने दो सीटों पर तो पहले ही हार मान ली, बची दो सीटों पर भी भाजपा बूरी तरह हारेगी.

नाहन: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री सहित बीजेपी पर जुबानी हमला बोला. राठौर ने जहां बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती को निशाने पर लिया, वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भी खूब तंज कसे. राठौर ने प्रदेश की चारों सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा किया है.

jairam thakur and kuldeep rathore
जयराम ठाकुर और कुलदीप राठौर (डिजाइन फोटो)

बुधवार को पांवटा साहिब में जिला सिरमौर कांग्रेस ओबीसी विभाग का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. सम्मेलन के जरिये शिमला सीट से पार्टी प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल के लिए वोट की अपील की गई.

कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर पूछ गए सवाल को पीसीसी चीफ ने कहा कि आज कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट हैं. हमारा पूरा नेतृत्व एक ही मंच पर इकट्ठा है. लोग भी महसूस कर रहे हैं कि कांग्रेस पहले से ज्यादा सशक्त पार्टी होकर उभरी है. आज हमारा यह सामर्थय है कि हम बीजेपी को हिमाचल की चारों सीटों पर परास्त कर सकते हैं.

पढ़ेंः बाबा भलकू के 'वरदान' को कब मिलेगा विस्तार, रेलवे विस्तारीकरण में हिमाचल की अनदेखी पर ETV BHARAT की स्पेशल रिपोर्ट

राठौर ने कहा कि कांग्रेस की एकजुटता से बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर परेशान है. इनके अध्यक्ष तो उल्टे सीधी बयानबाजी पर उतर आए हैं. यही कारण है कि सतपाल सत्ती प्रदेश में ऐसे पहले व एकमात्र नेता बन गए हैं, जिन पर चुनाव आयोग ने 48 घंटे का बैन लगाया. हैरानी इस बात की है कि मुख्यमंत्री भी सत्ती का समर्थन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सत्ती बेहद आक्रोश में है. उन्होंने कहा कि यह आक्रोश नहीं है, बल्कि सामने दिख रही हार की हताशा है.

कुलदीप राठौर

पीसीसी चीफ ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी संसदीय सीट पर एक चक्रव्यूह में फंस गए हैं. जिस तरह से पंडित सुखराम की पार्टी में वापिस हुई, उससे संगठन मजूबत हुआ है. आश्रय शर्मा वहां से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि अनिल शर्मा ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है, लिहाजा मुख्यमंत्री अपने जिला में ही घिर कर रह गए हैं.

ये भी पढ़ेंः सांगला में बोले केंद्रीय मंत्री गडकरी- पांच साल में विकास का दिखाया ट्रेलर, फिल्म अभी बाकी

राठौर ने कहा कि जब बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई थी, तब कहा गया था कि बीजेपी अपने वर्तमान के सांसदों को ही हिमाचल में दोबारा चुनाव मैदान में उतारेगी. क्या कारण रहे कि बाद में शिमला व कांगड़ा से प्रत्याशियों को बदलना पड़ा. इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि बीजेपी को इन दोनों ही सीटों पर अपनी हार दिख रही थी. बीजेपी ने दो सीटों पर तो पहले ही हार मान ली, बची दो सीटों पर भी भाजपा बूरी तरह हारेगी.

Download link  

कांग्रेस के चक्रव्यूह में फंसे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, अपने ही जिला में गए घिर 
-पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने साधा निशाना, कहा-हार के कारण बीजेपी ने बदले प्रत्याशी 
-कांग्रेसी चारों सीटों पर मारेगी बाजी, सत्ता का समर्थन कर रहे जयराम ठाकुर 
बीजेपी दो सीटों पर पहले ही मानी हार, बची दो सीटों पर होगा बुरा हष्र 
नाहन। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री सहित बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। राठौर ने जहां सीधे-सीधे मुख्यमंत्री को घेरने का प्रयास किया, वहीं बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती को भी निशाने पर रखा। साथ-साथ हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा किया है।
दरअसल बुधवार को पांवटा साहिब में जिला सिरमौर कांग्रेस ओबीसी विभाग का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सम्मेलन के जरिये शिमला सीट से पार्टी प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल को अधिक से अधिक मतों से जीताने की अपील की गई।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए पीसीसी चीफ अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस की गुटबाजी पर पूछे सवाल पर कहा कि आज पूरी कांग्रेस संगठन के रूप में इकट्ठी है। हमारा पूरा नेतृत्व एक ही मंच पर इकट्ठा है। लोग भी महसूस कर रहे हैं कि कांग्रेस पहले से ज्यादा सशक्त पार्टी होकर उभरी है। आज हमारा यह सामर्थय है कि हम बीजेपी को हिमाचल की चारों सीटों पर परास्त कर सकते हैं। 
बाइट: कुलदीप राठौर, पीसीसी चीफ 
राठौर ने कहा कि कांग्रेस की एकजुटता से बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर परेशान है। इनके अध्यक्ष तो उल्टे सीधी ब्यानबाजी पर उतर आए है। यही कारण है कि सतपाल सत्ती प्रदेश में ऐसे पहले व एकमात्र नेता बन गए हैं, जिन पर चुनाव आयोग ने 48 घंटे का बैन लगाया। हैरानी इस बात की है कि मुख्यमंत्री भी सत्ती का समर्थन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सत्ती बेहद आक्रोश में है। कांग्रेस का लगता है कि यह आक्रोश नहीं है, बल्कि सामने दिख रही हार का हताशा है। 
बाइट: कुलदीप राठौर, पीसीसी चीफ 
पीसीसी चीफ ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी संसदीय सीट पर एक चक्रव्यूह में फंस गए है। जिस तरह से पंडित सुखराम की पार्टी में वापिस हुई, उससे संगठन मजूबत हुआ है। आश्रय शर्मा वहां से चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि अनिल शर्मा ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। लिहाजा मुख्यमंत्री अपने जिला में ही घिर कर रह गए हैं।
बाइट: कुलदीप राठौर, पीसीसी चीफ 
राठौर ने कहा कि जब बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई थी, तब कहा गया था कि बीजेपी अपने वर्तमान के सांसदों को ही हिमाचल में दोबारा चुनाव मैदान में उतारेगी। क्या कारण रहे कि बाद में शिमला व कांगड़ा से प्रत्याशियों को बदलना पड़ा। इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि बीजेपी को इन दोनों ही सीटों पर अपनी हार दिख रही थी। बीजेपी ने दो सीटों पर तो पहले ही हार मान ली, बची दो सीटों पर भी इनका हष्र बुरा होगा। 
बाइट: कुलदीप राठौर, पीसीसी चीफ 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.