ETV Bharat / state

गर्मियों से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार, कभी भी घरों में दस्तक दे सकते हैं अधिकारी

नाहन विधानसभा क्षेत्र में पानी की फिजूलखर्ची करते हुए यदि कोई पाया जाता है, तो तुरंत उसका पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा. खासकर ओवर फ्लो टंकियों व पेयजल कनेक्शन से खेतों की सिंचाई, वाहन धोने वालों पर विभाग की पैनी नजर रहेगी. ओवर फ्लो टंकी होने की सूरत में न केवल कनेक्शन काट दिया जाएगा, बल्कि टंकी के उपर एक स्टीकर भी चस्पा होगा. 2500 रूपए का जुर्माना लगेगा और दोबारा कनेक्शन लेने पर अधिक राशि भी चुकानी होगी.

jal shakti department nahan news, जल शक्ति विभाग नाहन न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 12:05 PM IST

नाहन: गर्मियों में पेयजल संकट की संभावना को देखते हुए जल शक्ति विभाग अलर्ट हो गया है. विभाग ने पानी की फिजूलखर्ची को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई के साथ एक्शन प्लान तैयार किया है. लिहाजा इस प्लान के तहत कभी भी सुबह-शाम उपभोक्ताओं के घरों में अधिकारी व कर्मचारी अचानक दस्तक दे सकते हैं.

दरअसल नाहन विधानसभा क्षेत्र में पानी की फिजूलखर्ची करते हुए यदि कोई पाया जाता है, तो तुरंत उसका पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा. खासकर ओवर फ्लो टंकियों व पेयजल कनेक्शन से खेतों की सिंचाई, वाहन धोने वालों पर विभाग की पैनी नजर रहेगी.

वीडियो.

2500 रूपए का जुर्माना लगेगा

ओवर फ्लो टंकी होने की सूरत में न केवल कनेक्शन काट दिया जाएगा, बल्कि टंकी के उपर एक स्टीकर भी चस्पा होगा. 2500 रूपए का जुर्माना लगेगा और दोबारा कनेक्शन लेने पर अधिक राशि भी चुकानी होगी.

नाहन स्थित जल शक्ति विभाग के एक्सईएन मनदीप गुप्ता ने कहा कि गर्मियों का मौसम शुरू होते ही पानी की किल्लत शुरू हो जाती है. इससे लोगों को पानी की समस्या से झेलनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि विभाग का यह प्रयास है कि गर्मियों के मौसम में किसी भी जगह पीने के पानी की समस्या न रहे.

कनेक्शन सीधे काट दिया जाएगा

उन्होंने कहा कि विभागीय टीम हर जगह जाकर इस बात पर नजर रखेगी कि पानी का दुरुपयोग न हो रहा हो. उन्होंने कहा कि जिन घरों की टंकियों में पानी ओवर फ्लो नजर आएगा, उनका कनेक्शन सीधे काट दिया जाएगा और वहां एक स्टीकर चस्पां कर दिया जाएगा, जिसमें लिखा होगा कि आपकी टंकी ओवरफ्लो पाई गई. लिहाजा आपका कनेक्शन काट दिया गया है. उन्होंने कहा कि पानी के दुरुपयोग पर 2500 रुपए जुर्माना और दोबारा कनेक्शन पर अधिक राशि देनी पड़ेगी.

उन्होंने कहा कि जो उपभोक्ता गाड़ी धोने, किचन, गार्डन और क्यारियों में पानी देने का कार्य करता पाया गया, उनके खिलाफ भी यही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. एक्सईएन ने लोगों से इस दिशा में सहयोग की अपील की है.

ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री धूमल से मिले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, नगर निगम चुनावों के बाद पहली मुलाकात

नाहन: गर्मियों में पेयजल संकट की संभावना को देखते हुए जल शक्ति विभाग अलर्ट हो गया है. विभाग ने पानी की फिजूलखर्ची को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई के साथ एक्शन प्लान तैयार किया है. लिहाजा इस प्लान के तहत कभी भी सुबह-शाम उपभोक्ताओं के घरों में अधिकारी व कर्मचारी अचानक दस्तक दे सकते हैं.

दरअसल नाहन विधानसभा क्षेत्र में पानी की फिजूलखर्ची करते हुए यदि कोई पाया जाता है, तो तुरंत उसका पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा. खासकर ओवर फ्लो टंकियों व पेयजल कनेक्शन से खेतों की सिंचाई, वाहन धोने वालों पर विभाग की पैनी नजर रहेगी.

वीडियो.

2500 रूपए का जुर्माना लगेगा

ओवर फ्लो टंकी होने की सूरत में न केवल कनेक्शन काट दिया जाएगा, बल्कि टंकी के उपर एक स्टीकर भी चस्पा होगा. 2500 रूपए का जुर्माना लगेगा और दोबारा कनेक्शन लेने पर अधिक राशि भी चुकानी होगी.

नाहन स्थित जल शक्ति विभाग के एक्सईएन मनदीप गुप्ता ने कहा कि गर्मियों का मौसम शुरू होते ही पानी की किल्लत शुरू हो जाती है. इससे लोगों को पानी की समस्या से झेलनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि विभाग का यह प्रयास है कि गर्मियों के मौसम में किसी भी जगह पीने के पानी की समस्या न रहे.

कनेक्शन सीधे काट दिया जाएगा

उन्होंने कहा कि विभागीय टीम हर जगह जाकर इस बात पर नजर रखेगी कि पानी का दुरुपयोग न हो रहा हो. उन्होंने कहा कि जिन घरों की टंकियों में पानी ओवर फ्लो नजर आएगा, उनका कनेक्शन सीधे काट दिया जाएगा और वहां एक स्टीकर चस्पां कर दिया जाएगा, जिसमें लिखा होगा कि आपकी टंकी ओवरफ्लो पाई गई. लिहाजा आपका कनेक्शन काट दिया गया है. उन्होंने कहा कि पानी के दुरुपयोग पर 2500 रुपए जुर्माना और दोबारा कनेक्शन पर अधिक राशि देनी पड़ेगी.

उन्होंने कहा कि जो उपभोक्ता गाड़ी धोने, किचन, गार्डन और क्यारियों में पानी देने का कार्य करता पाया गया, उनके खिलाफ भी यही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. एक्सईएन ने लोगों से इस दिशा में सहयोग की अपील की है.

ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री धूमल से मिले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, नगर निगम चुनावों के बाद पहली मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.