ETV Bharat / state

पेयजल की बर्बादी पर IPH विभाग सख्त: घरों के बाहर चस्पा किए स्टिकर, काटे कनेक्शन - आईपीएच नाहन

पेयजल की बर्बादी करने वाले उपभोक्ताओं को लाइम लाइट में लाने के लिए एक ओर जहां नाहन जल शक्ति विभाग ने उनके घरों के बाहर बाकायदा सूचना के साथ स्टिकर चस्पा किए हैं. इसके साथ ही कई उपभोक्ताओं के पेयजल कनेक्शन भी काट दिए हैं.

iph nahan cut the water connection
फोटो.
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 5:53 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में पेयजल की बर्बादी करने वाले उपभोक्ताओं पर जल शक्ति विभाग ने सख्ती कार्रवाई की है. पेयजल बर्बादी करने वाले उपभोक्ताओं को लाइम लाइट में लाने के लिए एक ओर जहां विभाग ने उनके घरों के बाहर बाकायदा सूचना के साथ स्टिकर चस्पा किए हैं. इसके साथ ही कई उपभोक्ताओं के पेयजल कनेक्शन भी काट दिए हैं.

दरअसल जल शक्ति विभाग नाहन शहर में ऐसे उपभोक्ताओं पर पैनी नजर रख रहा है, जिनकी पेयजल टंकियों ओवरफ्लो हो रही हैं. सुबह-शाम विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी इस संबंध में निरीक्षण कर रहे हैं. ऐसे में अब तक करीब 60 उपभोक्ताओं पर कार्रवाई अमल में लाई गई है. इस संबंध में जल शक्ति विभाग नाहन के एक्सईएन आशीष राणा ने विस्तार से जानकारी दी.

वीडियो.

लापरवाही पर कसा शिकंजा

जल शक्ति विभाग के एक्सईएन आशीष राणा ने कहा कि उपभोक्ताओं से बार-बार अपील की गई है कि पेयजल टैंकों से होने वाले ओवरफ्लो पानी को रोका जाए, लेकिन ज्यादातर उपभोक्ता लापरवाह नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे करीब 60 उपभोक्ताओं के घरों के बाहर स्टिकर लगाकर चेतावनी भी दी गई है और कईयों के पेयजल कनेक्शन भी काटे गए हैं.

बता दें कि शहर के सैकड़ों उपभोक्ताओं के घरों में पेयजल स्टोरेज टैंकों से रोजाना हजारों लीटर पेयजल ओवरफ्लो होकर बर्बाद हो रहा है और यह सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है. लिहाजा अब जल शक्ति विभाग ऐसे उपभोक्ताओं से सख्ती के साथ निपट रहा है.

ये भी पढ़ें: गुड़िया रेप और हत्या मामला: CBI ने की फांसी की मांग, 18 जून को होगा सजा का ऐलान

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में पेयजल की बर्बादी करने वाले उपभोक्ताओं पर जल शक्ति विभाग ने सख्ती कार्रवाई की है. पेयजल बर्बादी करने वाले उपभोक्ताओं को लाइम लाइट में लाने के लिए एक ओर जहां विभाग ने उनके घरों के बाहर बाकायदा सूचना के साथ स्टिकर चस्पा किए हैं. इसके साथ ही कई उपभोक्ताओं के पेयजल कनेक्शन भी काट दिए हैं.

दरअसल जल शक्ति विभाग नाहन शहर में ऐसे उपभोक्ताओं पर पैनी नजर रख रहा है, जिनकी पेयजल टंकियों ओवरफ्लो हो रही हैं. सुबह-शाम विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी इस संबंध में निरीक्षण कर रहे हैं. ऐसे में अब तक करीब 60 उपभोक्ताओं पर कार्रवाई अमल में लाई गई है. इस संबंध में जल शक्ति विभाग नाहन के एक्सईएन आशीष राणा ने विस्तार से जानकारी दी.

वीडियो.

लापरवाही पर कसा शिकंजा

जल शक्ति विभाग के एक्सईएन आशीष राणा ने कहा कि उपभोक्ताओं से बार-बार अपील की गई है कि पेयजल टैंकों से होने वाले ओवरफ्लो पानी को रोका जाए, लेकिन ज्यादातर उपभोक्ता लापरवाह नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे करीब 60 उपभोक्ताओं के घरों के बाहर स्टिकर लगाकर चेतावनी भी दी गई है और कईयों के पेयजल कनेक्शन भी काटे गए हैं.

बता दें कि शहर के सैकड़ों उपभोक्ताओं के घरों में पेयजल स्टोरेज टैंकों से रोजाना हजारों लीटर पेयजल ओवरफ्लो होकर बर्बाद हो रहा है और यह सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है. लिहाजा अब जल शक्ति विभाग ऐसे उपभोक्ताओं से सख्ती के साथ निपट रहा है.

ये भी पढ़ें: गुड़िया रेप और हत्या मामला: CBI ने की फांसी की मांग, 18 जून को होगा सजा का ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.