पांवटा साहिब: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर लगातार तेजी से बढ़ रही है. इसके बाद भी बिना किसी खौफ के आईपीएच विभाग पांवटा के इलाकों में लोगों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने पाइप लाइन को ठीक करने में जुटा है.
बाकायदा कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सेनिटाइजर दिया गया,ताकि काम करने के दौरान कर्मचारी खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकें. विभाग जहां पुरानी पाइप लाइनों को ठीक करने में लगा है.वहीं, जिस इलाके से पानी की किल्लत की सूचना मिलती है वहां तुरंत अधिकारी समस्या का समाधान कर रहे है.
सूचना मिलते पहुंचती टीम
जल एवं सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि पांवटा साहिब और नाहन की कुछ पंचायतें पांवटा सब डिवीजन के अंतर्गत आती हैं. कोरोना से बचने के लिए कर्मचारियों को विभाग ने मास्क और सेनिटाइजर दिए हैं. पानी की टंकियों सहित मेन पाइप लाइन को ठीक करने के साथ टैंकों की सफाई की जा रही है ताकि लोगों को शुद्ध पानी मिल सके. इसके लिए एक टीम गठित की गई है जो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर समस्या का निदान करती है जिन गांवों, कस्बों में पानी की किल्लत हर वर्ष गर्मियों में रहती थी वहां समस्या ना हो इसके लिए काम किया जा रहा है. कोविड-19 के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए शुद्ध पानी पहुंचाने का प्रयास विभाग कर रहा है. उन इलाकों में विभाग ज्यादा नजर रख रहा है.जहां पहले लोगों को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
ये भी पढ़ें:'ठंडा' पड़ा आइसक्रीम कारोबार, करोबारियों को सता रही रोजी रोटी की चिंता