पांवटा साहिब: पांवटा पुलिस ने सोमवार देर रात 448 नशीले कैप्सूल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया (Intoxicating capsules seized by Paonta Police) है. आरोपी को मंगलवार अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है. वहीं आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह कब से नशे का कारोबार कर रहा है और कहां से बड़ी खेप लाई जाती है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने भेड़ेवाला चौक के पास एक किराने की दुकान में छापेमारी के दौरान 35 स्ट्रिप्स परवियन स्पा कैप्सूल (328 कैप्सूल) और अल्प्राजोलम के 4 स्ट्रिप्स बरामद किए हैं (120 टैबलेट) .
आरोपी सतीश कुमार भहेरेवाला तहसील, पांवटा साहिब का रहने वाला है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि देर रात पुलिस टीम को सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने एक व्यक्ति की दुकान में छापेमारी के दौरान 448 कैप्सूल बरामद किए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. वहीं आरोपी को अदालत ने 3 दिन के रिमांड पर भेज है.
रामपुरघाट में 230 ग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार: पांवटा साहिब के अंतर्गत पुरुवाला थाना की टीम ने मंगलवार को 230 ग्राम गांजा की खेप के साथ तस्कर को गिरफ्तार (Person arrested with Hashish in Paonta) किया है. रामपुरघाट पुलिस सहायक केंद्र के एचएचसी दलीप कुमार की टीम गश्त पर थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि कुंजा मतरालियो बंगाला बस्ती में एक व्यक्ति ने अपने रिहायशी मकान में मात्रा मे गांजा रखा है.
इसके बाद पुलिस ने बंगाला बस्ती में विनोद कुमार के मकान की तलाशी ली तो वहां एक लिफाफे में गांजा बरामद हुआ. मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के आदेशों के बाद पुलिस टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में मादक पदार्थों अधिनियम के तहत एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल ने जारी किया हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का दिव्यांगजनों के लिए समान अवसर नीति दस्तावेज