नाहन: शूटिंग के क्षेत्र में देवभूमि हिमाचल का नाम रोशन करने वाली इंटरनेशनल महिला शूटर जीना खिट्टा ने भी नाहन में आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया. समापन अवसर पर नाहन में मीडिया से बातचीत में प्रदेश की होनहार बेटी एवं इंटरनेशनल शूटर जीना खिट्टा ने प्रदेश के युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की. साथ ही यह भी कहा कि महिलाओं के लिए शूटिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं मौजूद हैं. बशर्ते कुछ कर गुजरने का जज्बा हो.
खेलों को अपनाकर युवा हो रहे नशे से दूर: खिट्टा
बातचीत के दौरान इंटरनेशनल शूटर जीना खिट्टा ने कहा कि खेल चाहे कोई भी हो, विशेषकर शूटिंग, यदि युवा वर्ग खेलों को अपनाएं तो खेल युवाओं को किसी भी नशे की तरफ जाने नहीं देंगे. लिहाजा युवा वर्ग को नशे से दूर रहने की किसी भी एक खेल को अपनाने की आवश्यकता है.
महिलाओं के लिए शूटिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं
वहीं, शूटिंग के क्षेत्र में महिलाओं को लेकर पूछे सवाल पर जीना खिट्टा ने कहा कि शूटिंग के क्षेत्र में महिलाओं के लिए काफी संभावनाएं है. ये खेल महंगा जरूर है, लेकिन जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते जाते हो, तो स्पॉन्सरशिप आदि मिलती रहती है. शूटिंग में यदि बात करें तो विश्व स्तर पर टाॅप-3 में इंडिया की ही तीनों महिलाएं हैं. ऐसे में लड़कों के मुकाबले लड़कियां बेहतर कर रही हैं.
खेलों में भविष्य बनाने में भी सहयोग दें अभिावक
रोहडू क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली महज 19 वर्षीय जीना खिट्टा ने खेलों के क्षेत्र में भविष्य बच्चों के भविष्य को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि अभिभावक ऐसा न समझे कि खेलों के क्षेत्र में कुछ नहीं है। खेल बच्चे को खुलने व नई-नई जगहों पर ज्ञान बढ़ाने का मौका देता है। साथ ही कड़ी मेहनत व लगन हो तो खेलों के क्षेत्रों में भी उज्ज्वल भविष्य बनाया जा सकता है.
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में बदली सोच
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर बोलते हुए जीना खिट्टा ने कहा कि इस अभियान ने भी लड़कियों के प्रति अभिभावकों की सोच को बदला. हालांकि प्रदेश में लड़कियों के अभिभावक आगे बढ़ने का पूरा मौका देते हैं.
प्रदेश में सुविधाएं कामचलाऊ, नहीं मिल रही पर्याप्त सुविधाएं
शूटिंग के क्षेत्र में प्रदेश में सुविधाओं के पूछे सवाल पर चंडीगढ़ में बीए की शिक्षा ग्रहण कर रही इंटरनेशनल शूटर जीना खिट्टा ने कहा कि शूटिंग के क्षेत्र में जितनी सुविधाएं मिलनी चाहिए, उतनी नहीं है. सरकार का इतना स्पाॅट नहीं है, जितना मिलना चाहिए. ऐसे में शूटिंग के क्षेत्र में थोड़ा ज्यादा जोर लगाना पड़ेगा.
कई बार चमकाया देश व प्रदेश का नाम
बता दें कि इंटरनेशनल महिला शूटर जीना खिट्टा वर्ष 2018 में आस्ट्रेलिया में हुई वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता टीम का हिस्सा रही थी. इसके अतिरिक्त जीना खिट्टा 2018 जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य विजेता टीम का भी हिस्सा रही. वहीं, 2019 में दोहा में संपन्न एशियन चैंपियनशिप में जीना खिट्टा कांस्य विजेता टीम की सदस्य, जबकि सीनियर नेशनल महिला चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता बन प्रदेश का विश्व भर में नाम रोशन करने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें: कुफरी में लगा पर्यटकों का 'मेला', यहां भारत का पहला स्की पार्क बनाने की हो रही है तैयारी