पांवटा साहिब: आज पुलिस महानिरीक्षक दक्षिण रेंज हिमांशु मिश्रा का जिला सिरमौर का प्रभाव वह खुद सड़कों पर उतर कर नाकों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज पांवटा साहिब के उत्तराखंड के साथ लगते सभी नाकों का जायजा लिया गया और मौके पर पुलिस जवानों को दिशा-निर्देश दिए गए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक खुशाल चंद शर्मा, डीएसपी वीर बहादुर पुरुवाला और पांवटा थाना प्रभारी भी मौजूद रहे. वहीं, एसपी सिरमौर के आदेश के बाद हर नाकों को लगभग छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
इन नाकों का किया दौरा
वहीं, पांवटा साहिब में पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक ने स्पष्ट कर दिया कि पुलिसकर्मियों को जब अच्छी सुविधाएं मिलेगी तो बॉर्डर सीमाओं पर बेहतरीन कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि सिरमौर में पहले मीन्स, जोंग, किलोड, खोगरी माजरी, सिगपूरा, गोविंदघाट आदि क्षेत्रों के नाकों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि साउथ रेंज में लगभग 150 पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, लेकिन सभी पुलिसकर्मियों को कोविड वैक्सीन के लग चुकी थी, जिसके चलते उनके अंदर लक्षण बहुत कम दिख रहे हैं.
प्रदेश सरकार ने को दिया स्पेशल फंड पुलिस विभाग
हिमांशु मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्पेशल फंड पुलिस विभाग को भी दिया गया है ताकि अच्छी सुविधाएं पहुंचाई जाए. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति संक्रमित अगर शहर में घूमता हुआ पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस चुनौती भरी खतरे में पुलिस जवान फ्रंटलाइन पर आकर काम कर रहे हैं और अपने कार्य को बखूबी निभाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 20 करोड़ रुपये का बिजली बिल देखकर मशरूम उत्पादक के उड़े होश, विद्युत बोर्ड ने मानी गलती