ETV Bharat / state

Indian Technomac Company Auction: बहुचर्चित 6000 करोड़ का घोटाला, इंडियन टैक्नोमेक कंपनी की कुछ संपति 22.75 करोड़ में नीलाम - इंडियन टेक्नोमैक कंपनी नीलामी न्यूज

बहुचर्चित 6000 करोड़ के घोटाला में फंसी इंडियन टेक्नोमैक कंपनी की चौथी बार नीलामी प्रक्रिया मंगलवार को संपन्न हुई. जिसमें रिजर्व प्राइस 158 करोड़ रुपये रखा गया था. पढ़ें पूरी खबर... (Indian technomac Auction) (indian technomac company update)

Indian Technomac Company Fourth Auction in sirmaur
बहुचर्चित 6000 करोड़ का घोटाला
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 10:47 PM IST

सिरमौर: प्रदेश के बहुचर्चित करीब 6000 करोड़ रुपये के कर एवं बैंक कर्ज घोटाले में फंसी सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब के जगतपुर में स्थित इंडियन टैक्नोमेक कंपनी की मंगलवार को चौथी बार नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई. इसका रिजर्व प्राइस 158 करोड़ रुपये रखा गया. इसमें से 22.75 करोड़ से अधिक की कुछ चल-अचल संपत्ति उक्त प्रक्रिया में नीलाम हुई. शेष संपत्ति की नीलामी अगली प्रक्रिया में अमल में लाई जाएगी. मंगलवार को राज्य कर एवं आबकारी विभाग के संयुक्त आयुक्त एवं प्राधिकृत अधिकारी जीडी ठाकुर की अध्यक्षता में यह पूरी नीलामी संबंधी प्रकिया अमल में लाई गई.

158 करोड़ रखा गया था कंपनी का रिजर्व प्राइस: दरअसल, चौथी बार हुई नीलामी प्रक्रिया में इंडियन टेक्नोमेक कंपनी का रिजर्व प्राइस 158 करोड़ रखा गया था. इसमें कंपनी की 265 बीघा जमीन के साथ प्लांट, मशीनरी, भवन और शेड के अतिरिक्त 21 गाड़ियों को शामिल किया गया था, जिसके लिए अलग-अलग प्लाट बनाए गए है. इसमें से मंगलवार को कंपनी की जमीन के दो प्लाट, 21 गाड़ियां और 4 शेड 7.83 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल 22,75,18,411 रुपये में नीलाम हुए. जबकि नीलाम हुई संपत्ति का रिजर्व प्राइस 21,09,91,318 रुपये तय किया गया था. बता दें कि इससे पहले इसी साल 18 जनवरी को भी कंपनी की नीलामी की गई थी, जिसमें 6.36 करोड़ की नीलामी को प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा बद्दी के खरीदार के पक्ष में पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है.

कंपनी की 265 बीघा जमीन में से दो प्लाट हुए नीलाम: राज्य कर एवं आबकारी विभाग के संयुक्त आयुक्त एवं नीलामी प्रक्रिया के प्राधिकृत अधिकारी जी.डी. ठाकुर ने बताया कि चौथी बार नीलामी प्रक्रिया में कंपनी की 265 बीघा जमीन में से दो प्लाट नीलाम हुए. इसमें 12 बीघा 10 बिस्वा का एक प्लाट 16.08 प्रतिशत वृद्धि के साथ 5,51,37,137 रुपये में नीलाम हुआ, जबकि इस प्लाट का रिजर्व प्राइज 4.75 करोड़ रुपये तय किया गया था. इसी तरह 10 बिस्वा का एक अन्य प्लाट 168.42 प्रतिशत के साथ 51 लाख रुपये में नीलाम किया गया, जबकि इस प्लाट का रिवर्ज प्राइस 19 लाख था. इसके अलावा कंपनी की 21 गाड़ियों का रिजर्व प्राइस 71,13,718 रुपये रखा गया. ये सभी गाड़ियां 6.22 प्रतिशत वृद्धि के साथ 75.56 लाख रुपये में नीलाम हुई.

जीडी ठाकुर ने बताया कि इसी तरह कंपनी के चार शेड भी नीलाम हुए, जिसमें पहला शेड 1.53 प्रतिशत वृद्धि के साथ 6,81,51,000 रुपये , दूसरा 6.50 प्रतिशत वृद्धि के साथ 4.31 करोड़, तीसरा शेड 3.89 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 3,75,37,137 रुपये व चौथा शेड 1.72 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,09,37,137 रुपये में नीलाम किए गए. उन्होंने बताया कि कंपनी के आज नीलाम हुए दो प्लाट 168 प्रतिशत वृद्धि के साथ बेचे गए. शेष संपत्ति के लिए हाईकोर्ट द्वारा ही अगली नीलामी की तिथि निर्धारित की जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी तक सिर्फ कंपनी की वही जमीन बेची जा सकी है, जो खाली है. वही ठाकुर ने उम्मीद जताते हुए कहा कि जब कंपनी के संयंत्र और मशीनरी बिक जाएगी, तो जमीन बहुत ऊंची दरों पर नीलाम होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Indian Technomac Company Auction: बहुचर्चित 6 हजार करोड़ का घोटाला, नहीं मिला इंडियन टेक्नोमैक को लेकर कोई बड़ा खरीदार

सिरमौर: प्रदेश के बहुचर्चित करीब 6000 करोड़ रुपये के कर एवं बैंक कर्ज घोटाले में फंसी सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब के जगतपुर में स्थित इंडियन टैक्नोमेक कंपनी की मंगलवार को चौथी बार नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई. इसका रिजर्व प्राइस 158 करोड़ रुपये रखा गया. इसमें से 22.75 करोड़ से अधिक की कुछ चल-अचल संपत्ति उक्त प्रक्रिया में नीलाम हुई. शेष संपत्ति की नीलामी अगली प्रक्रिया में अमल में लाई जाएगी. मंगलवार को राज्य कर एवं आबकारी विभाग के संयुक्त आयुक्त एवं प्राधिकृत अधिकारी जीडी ठाकुर की अध्यक्षता में यह पूरी नीलामी संबंधी प्रकिया अमल में लाई गई.

158 करोड़ रखा गया था कंपनी का रिजर्व प्राइस: दरअसल, चौथी बार हुई नीलामी प्रक्रिया में इंडियन टेक्नोमेक कंपनी का रिजर्व प्राइस 158 करोड़ रखा गया था. इसमें कंपनी की 265 बीघा जमीन के साथ प्लांट, मशीनरी, भवन और शेड के अतिरिक्त 21 गाड़ियों को शामिल किया गया था, जिसके लिए अलग-अलग प्लाट बनाए गए है. इसमें से मंगलवार को कंपनी की जमीन के दो प्लाट, 21 गाड़ियां और 4 शेड 7.83 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल 22,75,18,411 रुपये में नीलाम हुए. जबकि नीलाम हुई संपत्ति का रिजर्व प्राइस 21,09,91,318 रुपये तय किया गया था. बता दें कि इससे पहले इसी साल 18 जनवरी को भी कंपनी की नीलामी की गई थी, जिसमें 6.36 करोड़ की नीलामी को प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा बद्दी के खरीदार के पक्ष में पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है.

कंपनी की 265 बीघा जमीन में से दो प्लाट हुए नीलाम: राज्य कर एवं आबकारी विभाग के संयुक्त आयुक्त एवं नीलामी प्रक्रिया के प्राधिकृत अधिकारी जी.डी. ठाकुर ने बताया कि चौथी बार नीलामी प्रक्रिया में कंपनी की 265 बीघा जमीन में से दो प्लाट नीलाम हुए. इसमें 12 बीघा 10 बिस्वा का एक प्लाट 16.08 प्रतिशत वृद्धि के साथ 5,51,37,137 रुपये में नीलाम हुआ, जबकि इस प्लाट का रिजर्व प्राइज 4.75 करोड़ रुपये तय किया गया था. इसी तरह 10 बिस्वा का एक अन्य प्लाट 168.42 प्रतिशत के साथ 51 लाख रुपये में नीलाम किया गया, जबकि इस प्लाट का रिवर्ज प्राइस 19 लाख था. इसके अलावा कंपनी की 21 गाड़ियों का रिजर्व प्राइस 71,13,718 रुपये रखा गया. ये सभी गाड़ियां 6.22 प्रतिशत वृद्धि के साथ 75.56 लाख रुपये में नीलाम हुई.

जीडी ठाकुर ने बताया कि इसी तरह कंपनी के चार शेड भी नीलाम हुए, जिसमें पहला शेड 1.53 प्रतिशत वृद्धि के साथ 6,81,51,000 रुपये , दूसरा 6.50 प्रतिशत वृद्धि के साथ 4.31 करोड़, तीसरा शेड 3.89 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 3,75,37,137 रुपये व चौथा शेड 1.72 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,09,37,137 रुपये में नीलाम किए गए. उन्होंने बताया कि कंपनी के आज नीलाम हुए दो प्लाट 168 प्रतिशत वृद्धि के साथ बेचे गए. शेष संपत्ति के लिए हाईकोर्ट द्वारा ही अगली नीलामी की तिथि निर्धारित की जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी तक सिर्फ कंपनी की वही जमीन बेची जा सकी है, जो खाली है. वही ठाकुर ने उम्मीद जताते हुए कहा कि जब कंपनी के संयंत्र और मशीनरी बिक जाएगी, तो जमीन बहुत ऊंची दरों पर नीलाम होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Indian Technomac Company Auction: बहुचर्चित 6 हजार करोड़ का घोटाला, नहीं मिला इंडियन टेक्नोमैक को लेकर कोई बड़ा खरीदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.