पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के शिलाई के दुर्गम लोझा मानल पंचायत में विधवा दुर्गी देवी पिछले 30 सालों से बिना बिजली, पानी और शौचालय के गुजर बसर करने को मजबूर थी. महिला ने मूलभूत सुविधाएं पाने की हर कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रही. वहीं, ईटीवी भारत पर खबर को प्रमुखता से उठाये जाने पर प्रशासन नींद से जागा और तीन दिन के अंदर महिला को बिजली का कनेक्शन उपलब्ध करवाया गया.
वहीं, घर पर पहली बार बल्ब को जलते देख महिला और बच्चे काफी खुश नजर आए. बच्चों का कहना था कि बिना बिजली से उन्हें दीये की रोशनी में पढ़ना पड़ता था, लेकिन अब बिजली लगने से वो बल्ब की रोशनी में पढ़ाई कर सकेंगे.
महिला दुर्गी देवी ने कहा कि वे बिना बिजली जीवन बिता रही थी. उन्होंने कहा कि इसके कारण उन्हें खाना बनाने में भी परेशानी आती थी, लेकिन अब बिजली का कनेक्शन लगने से उनकी परेशानी कम हुई है.
वहीं, एसडीओ बिजली विभाग सचिन आर्य ने बताया कि दुर्गी देवी का मामला उनके संज्ञान में आने पर तुरंत महिला के घर में बिजली कनेक्शन पहुंचाने का जिम्मा उठाया. अब महिला के घर में बिजली कनेक्शन पहुंच चुका है और घर में बल्ब जला दिया गया है.
क्या था पूरा मामला?
महिला दुर्गी देवी का परिवार अंधेरे में ही अपना गुजर बसर कर रहा था. इसके कारण महिला और बच्चों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. रोशनी देखने के लिए महिला और उसके बच्चे गुहार लगा रहे थे. वहीं ईटीवी भारत के इस खबर को प्रमुखता से उठाने पर बिजली विभाग ने तीन दिनों के अंदर महिला को बिजली का कनेक्शन उपलब्ध करवाया. वहीं, महिला और बच्चों ने उनकी आवाज को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए ईटीवी भारत का धन्यवाद किया है.
ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब नगर परिषद को मिलेगा नया अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, 20 फरवरी को होंगे चुनाव