ETV Bharat / state

वन विभाग पांवटा ने 1950 लीटर अवैध लाहन को किया नष्ट, जनवरी में तीसरी बार की कार्रवाई - 1850 लीटर लाहन नष्ट

टोका के जंगलों में अवैध लाहन बनाने वालों पर वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग पांवटा साहिब की टीम ने कार्रवाई करते हुए 1950 लीटर अवैध शराब को मौके पर नष्ट किया है. जनवरी महीने में ही प्रशासन की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है.

illicit liquor
वन विभाग ने पांवटा साहिब अवैध लहान को किया नष्ट
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 4:02 PM IST

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के टोका के जंगलों में अवैध लाहन बनाने वालों पर वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 1950 लीटर अवैध शराब को मौके पर नष्ट किया है.

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई 1950 अवैध लहान का किया भंडाफोड़

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने टोका/लाई के जंगल मे अवैध शराब की भट्टियां नष्ट की. जिसमें तीन भट्टियां और नौ ड्रमों में रखा 1850 लीटर लाहन नष्ट किया गया. साथ ही मौके पर तीन मेटल के बंटे और 100 लीटर तैयार कच्ची शराब भी नष्ट की गयी.

वहीं, पांवटा डीएफओ कुणाल अग्रिश ने बताया कि वन परिक्षेत्राधिकारी सुप्रभात ठाकुर द्वारा गठित टीम का नेतृत्व करते हुए वनखंड अधिकारी सुमन्त कुमार ने वनरक्षक रतन, सुरजीत, रणवीर, अनिल व वनकर्मी हरिचंद ने कार्रवाई की. प्रशासन की ओर से जनवरी महीने में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है.

पढ़ें: साइबर ठगों ने बिछाया जाल, हनीट्रैप में फंसे शख्स से ठगे 70 हजार

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के टोका के जंगलों में अवैध लाहन बनाने वालों पर वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 1950 लीटर अवैध शराब को मौके पर नष्ट किया है.

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई 1950 अवैध लहान का किया भंडाफोड़

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने टोका/लाई के जंगल मे अवैध शराब की भट्टियां नष्ट की. जिसमें तीन भट्टियां और नौ ड्रमों में रखा 1850 लीटर लाहन नष्ट किया गया. साथ ही मौके पर तीन मेटल के बंटे और 100 लीटर तैयार कच्ची शराब भी नष्ट की गयी.

वहीं, पांवटा डीएफओ कुणाल अग्रिश ने बताया कि वन परिक्षेत्राधिकारी सुप्रभात ठाकुर द्वारा गठित टीम का नेतृत्व करते हुए वनखंड अधिकारी सुमन्त कुमार ने वनरक्षक रतन, सुरजीत, रणवीर, अनिल व वनकर्मी हरिचंद ने कार्रवाई की. प्रशासन की ओर से जनवरी महीने में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है.

पढ़ें: साइबर ठगों ने बिछाया जाल, हनीट्रैप में फंसे शख्स से ठगे 70 हजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.