पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के टोका के जंगलों में अवैध लाहन बनाने वालों पर वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 1950 लीटर अवैध शराब को मौके पर नष्ट किया है.
वन विभाग की बड़ी कार्रवाई 1950 अवैध लहान का किया भंडाफोड़
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने टोका/लाई के जंगल मे अवैध शराब की भट्टियां नष्ट की. जिसमें तीन भट्टियां और नौ ड्रमों में रखा 1850 लीटर लाहन नष्ट किया गया. साथ ही मौके पर तीन मेटल के बंटे और 100 लीटर तैयार कच्ची शराब भी नष्ट की गयी.
वहीं, पांवटा डीएफओ कुणाल अग्रिश ने बताया कि वन परिक्षेत्राधिकारी सुप्रभात ठाकुर द्वारा गठित टीम का नेतृत्व करते हुए वनखंड अधिकारी सुमन्त कुमार ने वनरक्षक रतन, सुरजीत, रणवीर, अनिल व वनकर्मी हरिचंद ने कार्रवाई की. प्रशासन की ओर से जनवरी महीने में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है.
पढ़ें: साइबर ठगों ने बिछाया जाल, हनीट्रैप में फंसे शख्स से ठगे 70 हजार