ETV Bharat / state

सिरमौर में अफीम की अवैध खेती का खुलासा, खेत में लहलहाते मिले सैकड़ों पौधे - सिरमौर क्राइम न्यूज़

जिला सिरमौर में अवैध अफीम की खेती पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने क्यारी में उगाए गए 378 अफीम के पौधों को नष्ट किया और आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Illegal cultivation of opium in Sirmaur
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 8:09 PM IST

सिरमौर: जिला सिरमौर में एक बार फिर अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है. एक सप्ताह में ही अफीम की खेती का यह दूसरा मामला है. अब उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने अफीम की खेती पर कार्रवाई अमल में लाई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी राजबन की टीम गश्त पर तैनात थी. इसी बीच जब टीम शनिवार सुबह करीब 7 बजे कफोटा से जाखना जा रही थी, तो गुप्त सूचना मिली कि गांव जुईनल में राम स्वरुप पुत्र स्व. मोहर सिंह निवासी गांव जुईनल डाकघर शावगा तहसील कमरऊ ने प्राईमरी स्कूल जुईनल के नीचे अपने खेत में क्यारी में अफीम के पोधों की खेती की हुई है. इस पर पुलिस गांव जुईनल पहुंची और गवाहों को शामिल करके राम स्वरुप के रिहायशी घर पहुंचे और यहां से रामस्वरूप को शामिल कर जांच के लिए पशुशाला के समीप खेत की क्यारी में पहुंचे.

Illegal cultivation of opium in Sirmaur
अफीम के पौधों को पुलिस ने किया नष्ट.

पुलिस ने मौके पर अफीम के पौधे जिन पर लाल व पर्पल रंग के फूल व हरे रंग के डोडे लगे पाए, जो अनुभव के आधार पर अफीम के पौधे होना जाहिर किया गया. इनकी गिनती करने पर यह कुल 378 अफीम के पौधे पाए गए, जिन्हें मौके पर ही नष्ट किया गया.

डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही में 19 अप्रैल को जिला के उपमंडल राजगढ़ के तहत यशवंत नगर पुलिस चौकी की टीम ने खेतों में उगाय गए 1539 अफीम के पौधों सहित धर एक व्यक्ति को भी दबोचा था. बता दें कि इससे पहले भी जिला में कई मामलों में पुलिस अफीम की खेती का पर्दाफाश कर चुकी है.

Read Also- कल है विनायक चतुर्थी, शुभ मुहूर्त पर ये उपाय करने से चमकेगी किस्मत, बरसेगी गणपति की कृपा

सिरमौर: जिला सिरमौर में एक बार फिर अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है. एक सप्ताह में ही अफीम की खेती का यह दूसरा मामला है. अब उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने अफीम की खेती पर कार्रवाई अमल में लाई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी राजबन की टीम गश्त पर तैनात थी. इसी बीच जब टीम शनिवार सुबह करीब 7 बजे कफोटा से जाखना जा रही थी, तो गुप्त सूचना मिली कि गांव जुईनल में राम स्वरुप पुत्र स्व. मोहर सिंह निवासी गांव जुईनल डाकघर शावगा तहसील कमरऊ ने प्राईमरी स्कूल जुईनल के नीचे अपने खेत में क्यारी में अफीम के पोधों की खेती की हुई है. इस पर पुलिस गांव जुईनल पहुंची और गवाहों को शामिल करके राम स्वरुप के रिहायशी घर पहुंचे और यहां से रामस्वरूप को शामिल कर जांच के लिए पशुशाला के समीप खेत की क्यारी में पहुंचे.

Illegal cultivation of opium in Sirmaur
अफीम के पौधों को पुलिस ने किया नष्ट.

पुलिस ने मौके पर अफीम के पौधे जिन पर लाल व पर्पल रंग के फूल व हरे रंग के डोडे लगे पाए, जो अनुभव के आधार पर अफीम के पौधे होना जाहिर किया गया. इनकी गिनती करने पर यह कुल 378 अफीम के पौधे पाए गए, जिन्हें मौके पर ही नष्ट किया गया.

डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही में 19 अप्रैल को जिला के उपमंडल राजगढ़ के तहत यशवंत नगर पुलिस चौकी की टीम ने खेतों में उगाय गए 1539 अफीम के पौधों सहित धर एक व्यक्ति को भी दबोचा था. बता दें कि इससे पहले भी जिला में कई मामलों में पुलिस अफीम की खेती का पर्दाफाश कर चुकी है.

Read Also- कल है विनायक चतुर्थी, शुभ मुहूर्त पर ये उपाय करने से चमकेगी किस्मत, बरसेगी गणपति की कृपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.