नाहन: हिमाचल पथ परिवहन निगम का बेड़ा प्रदेश में आवाजाही को लेकर तैयार है. बस इंतजार सरकार से ईशारा मिलने का है. बसों की आवाजाही को लेकर एचआरटीसी द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर तैयारियां की जा रही हैं. प्रदेशभर में एचआरटीसी द्वारा चालकों व परिचालकों की सुरक्षा के लिए मास्क तैयार किए जा रहे हैं, ताकि जैसे ही परिवहन व्यवस्था शुरू हो तो कर्मचारी इन्हें प्रयोग में ला सकें.
दरअसल एचआरटीसी प्रबंधन द्वारा प्रदेशभर में चालकों व परिचालकों के लिए करीब 15 हजार मास्क तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से अधिकतर मास्क तैयार किए जा चुके हैं. शेष मास्क तैयार किए जा रहे हैं. इसी के तहत एचआरटीसी के नाहन डिपो की वर्कशॉप में कर्मचारियों द्वारा मास्क बनाने का काम चल रहा है. ये मास्क थ्री लेयर के बनाए जा रहे हैं. प्रदेश में एचआरटीसी की नाहन समेत कुल 27 वर्कशॉप हैं, जहां पर मास्क तैयार किए जा रहे हैं.
वहीं, निगम की बसों का भी पूरी तरह से रखरखाव किया जा रहा है. एचआटीसी नाहन डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक रशिद शेख ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार वर्कशॉप में लगातार फेस मास्क बनाने का कार्य चल रहा है. ये मास्क जहां कर्मचारियों को वितरित किए जाएंगे. वहीं, सरकार को भी भेजे जाएंगे.
प्रदेशभर में 15 हजार मास्क बनाने का लक्ष्य रखा गया है साथ ही जब सरकार आवाजाही को लेकर निर्देश जारी करेगी, उसके तहत चालकों-परिचालकों को मास्क व सेनिटाइजर उपलब्ध करवाएं जाएंगे. हालांकि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया है, लेकिन एचआरटीसी प्रबंधन बसों की आवाजाही शुरू होने से पहले अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को पुख्ता करने का पूरा प्रयास कर रहा है.