ETV Bharat / state

सोनिया गांधी के बयान पर भड़के बिंदल, कहा: कांग्रेस पहले देखे अपना इतिहास - राजीव बिंदल कांग्रेस पर

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सोनिया गांधी के इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पर उंगली उठाने की बजाय पहले कांग्रेस अपना इतिहास उठाकर देख लें.

Rajeev bindal on Sonia Gandhi statement
सोनिया गांधी के बयान पर राजीव बिंदल
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 9:02 PM IST

नाहन. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हिमाचल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने पलटवार किया है. बिंदल ने कहा कि बीजेपी पर उंगली उठाने से पहले कांग्रेस अपना इतिहास देखे.

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस का पूरा इतिहास जाति, धर्म, संप्रदाय के आधार पर अपनी पार्टी को चलाने का रहा है. जाति, धर्म व संप्रदाय के नाम पर कांग्रेस हमेशा अग्रणी रहे. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब पूरा भारत कोरोना नाम की महामारी से डटकर लड़ रहा है और दुनिया भारत की तरफ आशाभरी निगाह से देख रही हैं, लेकिन सोनिया गांधी बीजेपी पर सांप्रदायिक वायरस फैलाने के का आरोप लगा रही हैं.

वीडियो

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि इस तरह का बयान देश हित में दिखाई नहीं देता. डॉ. राजीव बिंदल ने इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस के चलते उठाए गए कदमों की भी सराहना की. वहीं, कांग्रेस को इस मुश्किल की घड़ी में राजनीति न करने की सलाह भी दी है.

बता दें कि कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हाल ही में बीजेपी पर सांप्रदायिक वायरस फैलाने का आरोप लगया था. इसके जबाव में बिंदल ने सोनिया गांधी पर पलटवार किया है.

ये भी पढ़ें: सावधान! यहां कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर पवन-चेतक-बाज की भी पैनी नजर

नाहन. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हिमाचल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने पलटवार किया है. बिंदल ने कहा कि बीजेपी पर उंगली उठाने से पहले कांग्रेस अपना इतिहास देखे.

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस का पूरा इतिहास जाति, धर्म, संप्रदाय के आधार पर अपनी पार्टी को चलाने का रहा है. जाति, धर्म व संप्रदाय के नाम पर कांग्रेस हमेशा अग्रणी रहे. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब पूरा भारत कोरोना नाम की महामारी से डटकर लड़ रहा है और दुनिया भारत की तरफ आशाभरी निगाह से देख रही हैं, लेकिन सोनिया गांधी बीजेपी पर सांप्रदायिक वायरस फैलाने के का आरोप लगा रही हैं.

वीडियो

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि इस तरह का बयान देश हित में दिखाई नहीं देता. डॉ. राजीव बिंदल ने इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस के चलते उठाए गए कदमों की भी सराहना की. वहीं, कांग्रेस को इस मुश्किल की घड़ी में राजनीति न करने की सलाह भी दी है.

बता दें कि कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हाल ही में बीजेपी पर सांप्रदायिक वायरस फैलाने का आरोप लगया था. इसके जबाव में बिंदल ने सोनिया गांधी पर पलटवार किया है.

ये भी पढ़ें: सावधान! यहां कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर पवन-चेतक-बाज की भी पैनी नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.