ETV Bharat / state

Houses Cracks in Khatwad village: खतवाड़ में कई घरों में आई दरार, प्रशासन ने किया मौके का निरीक्षण, गांव डेंजर जोन घोषित - खतवाड़ गांव में लैडस्लाइड

सिरमौर जिले के खतवाड़ गांव में लैडस्लाइड होने से कई घरों में दरारें आ गई हैं. जिसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत है. सूचना पर एसडीएम टीम के साथ खतवाड़ गांव पहुंचे और मौके का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने गांव को डेंजर जोन घोषित कर दिया. साथ ही ग्रामीणों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया. (Houses Cracks in Khatwad village) (Khatwad village landslide) (landslide in Paonta Sahib)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 1:13 PM IST

Updated : Aug 2, 2023, 1:57 PM IST

खतवाड़ में कई घरों में आई दरार

पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश में पिछले महीने आई बाढ़ और लगातार हो रही बारिश से प्रदेश में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. ताजा मामला पांवटा विधानसभा के गिरिपार क्षेत्र में सामने आया है. जहां पर तेज बारिश की वजह से खतवाड़ गांव के कई घरों में दरारें आ गई हैं. जिसकी वजह से यहां करीब 24 परिवार खतरे के साए में जीने को मजबूर है. गांव के कई परिवारों की खेत खलियान भी तबाह हो गए हैं. वहीं, मीडिया में खबरें दिखाए जाने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों की समस्या को सुना. मौके पर हालात देखने के बाद एसडीएम ने गांव को डेंजर जोन घोषित कर दिया.

Houses Cracks in Khatwad village
लैंडस्लाइड से खतवाड़ गांव को खतरा

खतवाड़ गांव में लैंडस्लाइड और घरों में आई दरार की सूचना पर एसडीएम पांवटा गुंजित सिंह चीमा, तहसीलदार और पूर्व विधायक किरनेश जंग प्रभावित गांव खतवाड़ पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. इस दौरान गांव के लोगों ने अधिकारियों से कहा कि उनके पूर्वजों के खून पसीने से तैयार किए गए आशियानें और खेत खलियान तबाह हो गए हैं. घर में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है. भूस्खलन से खेतों में लगी फसलें तबाह हो गई है.

Houses Cracks in Khatwad village
खतवाड़ में कई घरों में आई दरारें

एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने मौके का मुआयना किया और खतरे को देखते हुए खतवाड़ गांव को डेंजर जोन घोषित करने की बात कही. उन्होंने कहा यहां होने वाले नुकसान को लेकर एक रिपोर्ट डीसी को भेजा जाएगा. उसके बाद जो निर्णय होता है, उसके आधार पर फौरी राहत दी जाएगी. साथ अगर रिलोकेशन की बात होगी तो, उसके भी प्रयास किए जाएंगे.

Houses Cracks in Khatwad village
एसडीएम ने खतवाड़ गांव को किया डेंजर जोन घोषित

एसडीएम ने कहा आपदा और बारिश से गांव जो नुकसान हुआ है, उसे हिमाचल सरकार द्वारा इस आपदा के वक्त जो स्पेशल रिलीफ का प्रोविजन है, उसके आधार पर लोगों को मुआवजा दिया जाएगा. हम लोगों को जल्द से जल्द राहत देने का काम करेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि गांव में स्लाइडिंग होने का क्या कारण है, उसका पता लगाया जाएगा. ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि घरों में दरारें आई है. स्थिति देखने से हमें लग रहा है कि यह जगह खाली करना पड़े. लोगों ने यह भी बताया कि यह सिलसिला 15 सालों से चलता आ रहा है, जो बारिश के बाद तेजी से बढ़ा है.

ये भी पढ़ें: Solan Landslide: शामती में पहाड़ी खिसकने से 30 घरों में दरार, धनीराम शांडिल और बिंदल ने प्रभावितों से की मुलाकात

खतवाड़ में कई घरों में आई दरार

पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश में पिछले महीने आई बाढ़ और लगातार हो रही बारिश से प्रदेश में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. ताजा मामला पांवटा विधानसभा के गिरिपार क्षेत्र में सामने आया है. जहां पर तेज बारिश की वजह से खतवाड़ गांव के कई घरों में दरारें आ गई हैं. जिसकी वजह से यहां करीब 24 परिवार खतरे के साए में जीने को मजबूर है. गांव के कई परिवारों की खेत खलियान भी तबाह हो गए हैं. वहीं, मीडिया में खबरें दिखाए जाने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों की समस्या को सुना. मौके पर हालात देखने के बाद एसडीएम ने गांव को डेंजर जोन घोषित कर दिया.

Houses Cracks in Khatwad village
लैंडस्लाइड से खतवाड़ गांव को खतरा

खतवाड़ गांव में लैंडस्लाइड और घरों में आई दरार की सूचना पर एसडीएम पांवटा गुंजित सिंह चीमा, तहसीलदार और पूर्व विधायक किरनेश जंग प्रभावित गांव खतवाड़ पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. इस दौरान गांव के लोगों ने अधिकारियों से कहा कि उनके पूर्वजों के खून पसीने से तैयार किए गए आशियानें और खेत खलियान तबाह हो गए हैं. घर में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है. भूस्खलन से खेतों में लगी फसलें तबाह हो गई है.

Houses Cracks in Khatwad village
खतवाड़ में कई घरों में आई दरारें

एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने मौके का मुआयना किया और खतरे को देखते हुए खतवाड़ गांव को डेंजर जोन घोषित करने की बात कही. उन्होंने कहा यहां होने वाले नुकसान को लेकर एक रिपोर्ट डीसी को भेजा जाएगा. उसके बाद जो निर्णय होता है, उसके आधार पर फौरी राहत दी जाएगी. साथ अगर रिलोकेशन की बात होगी तो, उसके भी प्रयास किए जाएंगे.

Houses Cracks in Khatwad village
एसडीएम ने खतवाड़ गांव को किया डेंजर जोन घोषित

एसडीएम ने कहा आपदा और बारिश से गांव जो नुकसान हुआ है, उसे हिमाचल सरकार द्वारा इस आपदा के वक्त जो स्पेशल रिलीफ का प्रोविजन है, उसके आधार पर लोगों को मुआवजा दिया जाएगा. हम लोगों को जल्द से जल्द राहत देने का काम करेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि गांव में स्लाइडिंग होने का क्या कारण है, उसका पता लगाया जाएगा. ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि घरों में दरारें आई है. स्थिति देखने से हमें लग रहा है कि यह जगह खाली करना पड़े. लोगों ने यह भी बताया कि यह सिलसिला 15 सालों से चलता आ रहा है, जो बारिश के बाद तेजी से बढ़ा है.

ये भी पढ़ें: Solan Landslide: शामती में पहाड़ी खिसकने से 30 घरों में दरार, धनीराम शांडिल और बिंदल ने प्रभावितों से की मुलाकात

Last Updated : Aug 2, 2023, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.