पांवटा साहिब: बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री हिमाचल प्रदेश सुखराम चौधरी ने कहा कि जिला सिरमौर में 394 करोड़ रुपये से विद्युत सुधारीकरण व सुदृढ़ीकरण (Electricity Reformation in Sirmaur District) किया जाएगा, जिससे आने वाले 20 वर्षों तक बिजली की समस्या से निजात मिलेगी. ऊर्जा मंत्री आज पांवटा साहिब में एक दिवसीय ऊर्जा मेले का उद्घाटन करने बाद लोगों को संबोधित भी किया. इस मेले में लोगों को छतों पर लगने वाले ग्रिड से जुड़े सोलर पावर प्लांट और सोलर गीजर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
उन्होंने कहा कि अतिरिक्त हाई वोल्टेज सिस्टम को सुदृढ़ करने की दिशा में कालाअंब में लगभग 125 करोड़ रुपये की लागत से 220/132 केवी सब स्टेशन का कार्य प्रगति पर है. इसके अलावा गोंदपुर में लगभग 102 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाले 220/132 केवी सब स्टेशन तथा चाड़ना में लगभग 67 करोड़ की लागत से स्थापित होने वाले 132/33 केवी सब स्टेशन के लिए वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है और सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद इनका निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा.
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ग्रिड से जुड़े सोलर पावर प्लांट पर 40 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है, जबकि राज्य सरकार 6000 रुपये प्रति किलोवाट की दर से सब्सिडी (Surplus electricity generation in Himachal) दे रही है. इसके अलावा सोलर गीजर पर भी राज्य सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को 30 प्रतिशत का सब्सिडी दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए ग्रिड से जुड़े सौर पावर प्लांट की औपचारिकताएं मौके पर ही पूर्ण किए जाने की व्यवस्था की गई है.
सुखराम चौधरी ने आज पांवटा साहिब में 8 करोड़ 64 लाख की राशी से बने विद्युत बोर्ड के सब-डिवीजन का भी लोकार्पण किया और 33/11 केवी जीआईएस विद्युत सब-स्टेशन लोगों को समार्पित कर उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि इस विद्युत उप केन्द्र में 4 फीडर निकाले जाएंगे जिससे पांवटा साहिब के शहरी क्षेत्रों जिसमें मूलतः हाॅस्पिटल, मेन बजार पांवटा सहिब, देवीनगर, कृपालशिल्ला व आप-पास के क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को गुणवत्ता पूर्ण बिजली उपलब्ध होगी.
विद्युत सुदृढ़ीकरण को लेकर पावर फाइनेन्स कॉर्पोरेशन के कार्यकारी निदेशक सौरभ कुमार ने इस दौरान ऊर्जा मंत्री से वर्चुअल संवाद के माध्यम से बात की. ऊर्जा मंत्री ने नवनिर्मित विद्युत उपकेंद्र के कार्यालय के ऊपरी भाग पर भवन बनने के लिए 64 लाख की अतिरिक्त राशि देने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पांवटा विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्रिमण्डल की बैठक में लिए गए निर्णयों पर ऊर्जा मंत्री ने आभार जताते हुए कहा कि इन निर्णयों से क्षेत्र के बहुत से लोग लाभान्वित होंगे. बैठक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुरा देवड़ा, निहालगढ़ और अजौली में विज्ञान की कक्षाएं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों जिनमें टोका नगला, पुरुवाला, जमनीवाला शामिल हैं, इसमें वाणिज्य की कक्षाएं शुरू करने सहित विभिन्न श्रेणियों के पद सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की गई है.
इसके अतिरिक्त राजकीय माध्यमिक विद्यालय अमरकोट, खोडोवाला, ज्वालापुर, सिरमौरी ताल, गुलाबगढ़, खारा, कंडेला, बागरण, भेडेवाला और भाटावाली को राजकीय उच्च विद्यालयों तथा राजकीय उच्च विद्यालय कोटडी व्यास, किशनपुरा और खोदरी माजरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के पदों को सृजित कर भरने की स्वीकृति भी प्रदान की गई.
ये भी पढ़ें: जून से सितंबर महीने में 40 करोड़ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से बिजली बेचेगा हिमाचल: ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी