नाहनः सिरमौर में हाल ही में पहला गेहूं खरीद सेंटर पांवटा साहिब में शुरू किया गया था और दूसरा खरीद सेंटर शनिवार को कालाअंब में शुरू करवाया गया. यहां खरीद के लिए मंडी समिति जिला सिरमौर पूर्ण सहायता एवं व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाएगी और एफसीआई इलाके की सारी गेहूं खरीदेगी. साथ ही यहां के किसानों को अब गेहूं खरीद के लिए पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी नहीं जाना पड़ेगा.
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि किसान, बागवान हिमाचल प्रदेश की जान है. जयराम सरकार ने कोरोना वायरस के बावजूद कई प्रकार की बाधाओं के बीच खेती-बाड़ी के कार्य और किसानों की फसलों की कटाई व उपज के विपणन के लिए ठोस कदम उठाए हैं.
कालाअंब में खरीद गेहूं सेंटर के शुरू होने से यहां के किसानों को अब हरियाणा में नहीं जाना पड़ेगा और क्षेत्र के हजारों किसानों को इस सेंटर का लाभ मिल सकेगा. बिंदल ने बताया कि धान की खरीद के लिए भी खरीद सेंटर कालाअंब में खोलने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
उल्लेखनीय है कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में इस तरह का कोई भी खरीद केंद्र व अनाज मंडी कार्यरत नहीं थी. यह पहला खरीद केंद्र पिछले 40-50 सालों में बनाया गया है. यहां का किसान अपनी पैदावार हरियाणा में बेचा करता था, लेकिन अब उसे यहां सेंटर खुलने का लाभ मिल सकेगा.
पढ़ेंः कोविड-19: कंटेनमेंट जोन में प्रदेश के 6 जिलों का ज्यादातर एरिया, ग्रीन जोन में ये 6 जिले