शिमला: बीते 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बीते रोज बुधवार को धूप खिली रही. वहीं, 16 जनवरी को सुबह राजधानी शिमला समेत अन्य क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं जिससे लोगों को गुरुवार सुबह से ही कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग ने जताई बारिश व बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग ने 16 जनवरी को प्रदेश के निचले पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और मध्यम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. वहीं, अगले 3 से 4 दिनों तक अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है और न्यूनतम तापमान में भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है.
ऊपरी क्षेत्रों में शुरू हुई बर्फबारी
वहीं, कुफरी, नारकंडा में गुरुवार सुबह से बर्फबारी शुरू हो गई है जिससे सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. खासकर ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, सोलन और सिरमौर जिला में शीतलहर की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा "प्रदेश में बीती रात से मौसम ने करवट बदली है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. आगामी दो दिनों तक प्रदेश में मौसम इसी तरह से खराब बना रहेगा. इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा."
ताबो रहा सबसे ठंडा
बीते रोज बुधवार को ताबो प्रदेश का सबसे अधिक ठंडा स्थान रहा. ताबो का तापमान -13.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, ताबो का अधिकतम तापमान 11.5 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा प्रदेश में ऊना सबसे गर्म रहा. ऊना का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा ऊना का न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा शिमला का न्यूनतम तापमान 4.2, मनाली का -0.6, कुफरी का 2.2, भरमौर का न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 17 IAS को मिला प्रमोशन का तोहफा, जानें कितने अधिकारियों को मिला सेक्रेटरी रैंक