नाहन: अफ्रीका के युगांडा में कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री कॉन्फ्रेंस (सीपीए) में हिस्सा लेकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल वापस हिमाचल लौट आए हैं. नाहन में अपने निवास स्थान पर बुधवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री कॉन्फ्रेंस के अनुभवों को सांझा किया.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. बिंदल ने बताया कि भारत समेत 118 देशों के प्रतिनिधियों ने कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन युगांडा की 6 दिवसीय कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. इस दौरान कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई, जिसमें साइंस एंड टेक्नोलॉजी का लोकतंत्र, पार्लियामेंट्री की मजबूती में योगदान, दिव्यांगों की लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करना, महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ महिलाओं की लोकतंत्र में भागीदारी जैसे 12 मुद्दे शामिल थे.
डॉ. बिंदल ने बताया कि 12 मुद्दों को लेकर कॉन्फ्रेंस के दौरान लगभग 17 सत्र अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए. इसमें कई देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. कॉन्फ्रेंस को लेकर बिंदल ने कहा कि यह उनके लिए एक बेहद ही अलग अनुभव था, जब 118 देशों के विधानसभा अध्यक्ष और प्रतिनिधियों के साथ बैठकर कॉन्फ्रेंस में भाग लेने का सुअवसर मिला.
इस दौरान विभिन्न विषयों पर अपनी बात को रखा और लोगों की बात को सुना. डॉ. बिंदल ने कहा कि यह उनका सौभाग्य रहा कि वे भारत की भूमिका को बहुत सटीक तरीके से कॉन्फ्रेंस में रख सकें.