ETV Bharat / state

सिरमौर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के चलते यातायात ठप, सड़क बहाल करने का काम जारी

जिला सिरमौर के ऊपरी इलाकों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फबारी से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है. हालांकि लोक निर्माण विभाग ने सड़क बहाली के लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है.

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 4:14 PM IST

road restoration in sirmaur
सिरमौर में बर्फबारी के साइड इफेक्ट

नाहन: सिरमौर जिला के उपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद साइड इफेक्ट भी देखने को मिल रहे हैं. भारी बर्फबारी के कारण जिला के ऊपरी इलाकों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फबारी से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है. हालांकि लोक निर्माण विभाग ने सड़क बहाली के लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है.

वीडियो.

वहीं, पहाड़ों पर सफेद चादर बिछने से किसान व बागवान भी उत्साहित हैं. दरअसल सिरमौर जिला के ऊपरी क्षेत्र हरिपुरधार, नौहराधार, डलयानू, गताधार आदि इलाकों में आधा फीट से अधिक हिमपात दर्ज किया गया है. हिमपात के बाद यातायात के लिए क्षेत्र की सभी सड़कें अवरुद्ध है. लिहाजा लोगों को मीलों दूर पैदल सफर तय करना पड़ रहा है. बर्फबारी के कारण ग्रामीण इलाकों में सैकड़ों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन फंसे हुए हैं, जिससे लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

बर्फबारी से किसान खुश

स्थानीय लोगों के अनुसार यह बर्फबारी किसानों व बागवानों के लिए बेहद अच्छी साबित होगी. दूसरी ओर बर्फबारी से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप है. हालांकि सड़क बहाली का कार्य किया जा रहा है, लेकिन कब तक यह खुलेंगी, इसका अंदाजा नहीं है.

पानी की पाइप लाइन जाम

स्थानीय लोगों का कहना है कि बर्फबारी के कारण पीने के पानी की समस्या भी पैदा हो गई है. बर्फबारी के चलते सभी पाइप लाइन जाम हो गई है. लोगों को अब बर्फ पिघलाकर कर पीने का पानी मिल पा रहा है.

सड़क बहाली का काम शुरू

लोक निर्माण विभाग की ओर से बर्फबारी से अवरूद्ध हुई सड़कों को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है. लोक निर्माण विभाग नौहराधार के एसडीओ खजान सिंह ने बताया कि सड़क बहाली के लिए विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है. विभागीय कर्मचारियों व मशीनरी के साथ-साथ विभाग द्वारा निजी जेसीबी मशीनें भी सड़क बहाल करने के लिए लगाई गई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही मुख्य सड़कें यातायात के लिए बहाल कर दी जाएगी.

कुल मिलाकर एक ओर जहां बर्फबारी से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, यह बर्फबारी क्षेत्र के किसानों व बागवानों के लिए खुशी की लहर भी लेकर आई है.

पढ़ें: वर्चस्व की जंग के बीच पार्टी के 'किंग' वीरभद्र सिंह के इर्द गिर्द घूमने लगी कांग्रेस की राजनीति

नाहन: सिरमौर जिला के उपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद साइड इफेक्ट भी देखने को मिल रहे हैं. भारी बर्फबारी के कारण जिला के ऊपरी इलाकों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फबारी से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है. हालांकि लोक निर्माण विभाग ने सड़क बहाली के लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है.

वीडियो.

वहीं, पहाड़ों पर सफेद चादर बिछने से किसान व बागवान भी उत्साहित हैं. दरअसल सिरमौर जिला के ऊपरी क्षेत्र हरिपुरधार, नौहराधार, डलयानू, गताधार आदि इलाकों में आधा फीट से अधिक हिमपात दर्ज किया गया है. हिमपात के बाद यातायात के लिए क्षेत्र की सभी सड़कें अवरुद्ध है. लिहाजा लोगों को मीलों दूर पैदल सफर तय करना पड़ रहा है. बर्फबारी के कारण ग्रामीण इलाकों में सैकड़ों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन फंसे हुए हैं, जिससे लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

बर्फबारी से किसान खुश

स्थानीय लोगों के अनुसार यह बर्फबारी किसानों व बागवानों के लिए बेहद अच्छी साबित होगी. दूसरी ओर बर्फबारी से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप है. हालांकि सड़क बहाली का कार्य किया जा रहा है, लेकिन कब तक यह खुलेंगी, इसका अंदाजा नहीं है.

पानी की पाइप लाइन जाम

स्थानीय लोगों का कहना है कि बर्फबारी के कारण पीने के पानी की समस्या भी पैदा हो गई है. बर्फबारी के चलते सभी पाइप लाइन जाम हो गई है. लोगों को अब बर्फ पिघलाकर कर पीने का पानी मिल पा रहा है.

सड़क बहाली का काम शुरू

लोक निर्माण विभाग की ओर से बर्फबारी से अवरूद्ध हुई सड़कों को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है. लोक निर्माण विभाग नौहराधार के एसडीओ खजान सिंह ने बताया कि सड़क बहाली के लिए विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है. विभागीय कर्मचारियों व मशीनरी के साथ-साथ विभाग द्वारा निजी जेसीबी मशीनें भी सड़क बहाल करने के लिए लगाई गई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही मुख्य सड़कें यातायात के लिए बहाल कर दी जाएगी.

कुल मिलाकर एक ओर जहां बर्फबारी से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, यह बर्फबारी क्षेत्र के किसानों व बागवानों के लिए खुशी की लहर भी लेकर आई है.

पढ़ें: वर्चस्व की जंग के बीच पार्टी के 'किंग' वीरभद्र सिंह के इर्द गिर्द घूमने लगी कांग्रेस की राजनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.