नाहन: जिला के हरिपुरधार-नोहधार इलाके में 1 फीट के करीब हिमपात दर्ज हुआ है जिससे जनजीवन एक बार फिर अस्त-व्यस्त है बर्फबारी के कारण यातायात एक बार फिर पूरी तरह से ठप हो गया है आलम यह है कि कई छोटे बड़े वाहन ग्रामीण इलाकों में फंस गए हैं.
लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश के कारण क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. क्षेत्र के दर्जनों पंचायतों में पिछले करीब 48 घंटों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है.आलम ये है कि करीब 5 दर्जन पंचायतें अंधेरे में जीने को मजबूर है.
बर्फबारी के बाद लोक निर्माण विभाग भी अलर्ट हो गया है. पीडब्ल्यू के सीनियर अस्सिस्टेंट भोपाल सिंह ने बताया कि 2 दिन के भीतर बंद पड़े मार्गो को बहाल कर दिया जाएगा. क्षेत्र ने इस बार भारी हिमपात हुआ है और विभाग अलर्ट है.